महानायक अमिताभ बच्चन के फैन्स की संख्या माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर 2.20 करोड़ हो गई है. 'शोले', 'दीवार', 'ब्लैक' और 'पिंक' जैसी हिट फिल्में दे चुके 73 साल के अभिनेता फैन्स की संख्या को लेकर सबसे आगे चल रहे हैं.
अभिनेता शाहरुख खान के 2.08 करोड़, सलमान खान के 1.9 करोड़, आमिर खान के 1.83 करोड़, प्रियंका चोपड़ा के 1.48 करोड़, दीपिका पादुकोण के फैन्स की संख्या 1.56 करोड़ है. बिग बी के फैन्स की संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर है. वहीं शनिवार रात बिग ने 2.20 करोड़ प्रशंसकों की संख्या होने पर अपना उत्साह साझा किया.
उन्होंने ट्विटरर पर लिखा, 'ट्विटर फैन्स की संख्या 2.20 करोड़. सभी को धन्यवाद.'
T 2354 -BAAADUUUUMMMBAAAA ! Twitter followers reaches 22 million #AB22Million.. thank you all .. your love made it pic.twitter.com/NHPkozEFZv
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 20, 2016
'वजीर' के अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अपने निजी और पेशेवर जीवन की बातें प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं. वर्तमान में वह अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पिंक' की रिलीज के लिए तैयार हैं. 'पिंक' तीन लड़कियों की कहानी पर आधारित है, जो एक आपराधिक मामले में फंस जाती हैं.
इसके निर्माता 'पीकू' व 'मद्रास कैफे' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके शूजित सरकार हैं. अमिताभ बच्चन , कीर्ति कुलहरि और एंड्रिया तरियंग अभिनीत यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी.