scorecardresearch
 

अमिताभ की कॉमेडी फिल्म,एक किरदार के होंगे 12 चेहरे

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर 12 तस्वीरों का एक कोलार्ज शेयर किया है.

Advertisement
X
अ‍मिताभ बच्चन
अ‍मिताभ बच्चन

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर 12 तस्वीरों का एक कोलार्ज शेयर किया है. यह तस्वीरें उनकी अगली फिल्म के लिए लुक टेस्ट के दौरान की हैं. अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा होगी.

Prepping and doing Look tests for my next film .. it’s a multi starrer .. err .. sorry .. it’s a multi faced entertaining high octane drama extended by hilarious comedic interludes that ride the most bizarre riddles of music !! Ya .. !!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

Advertisement

फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा है, 'चश्मा उतारो भौहें सुकेड़ो अलग-अलग दिशा में नज़रें घुमाओ, एक नहीं दो नहीं बहुतेरे करिए ना जाने कौन बन जाए, किस किस के लिए'.

102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाएंगे बिग बी

पर्दे पर सैकड़ों किरदार अदा कर चुके अमिताभ फिल्म '102 नॉट आउट' में 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसमें ऋषि कपूर, अमिताभ के 75 साल के बेटे का किरदार निभाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में ऋषि और बिग बी साथ-साथ गाना गाते हुए भी नजर आ सकते हैं.

पिछले दिनों अमिताभ के कंधे की पुरानी चोट के चलते काफी परेशान थे, फिर भी उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा. उन्होंने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों वादे बखूबी पूरे किए.

Advertisement
Advertisement