बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में 48 साल पूरे कर लिए हैं. 15 फरवरी 1969 को अमिताभ ने अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन की थी. अमिताभ ने तस्वीर ट्वीट कर इस बात को सबके साथ शेयर किया.
70 के हुए रणधीर कपूर, पार्टी में पहुंचे अमिताभ-रेखा
अमिताभ ने लिखा, '15 फरवरी 1969 के दिन मैंने ऑफिशियली फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइंन की थी. इस दिन मैंने 'सात हिंदुस्तानी' फिल्म साइन की थी.'
T 2435 - Today on Feb 15th 1969 I officially joined the Film Industry .. signed my 1st film "Saat Hindustani' .. pic.twitter.com/GYIYPMNcQm
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 15, 2017
एक और ट्वीट कर उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म 'बंधे हाथ' के 44 साल, 'अग्निपथ' के 27 साल और 'एकलव्य द रॉयल गार्ड' के 10 साल पूरे हो गए.
T 2435 -Bandhe Haath - 1973 (44 Years Complete)
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 15, 2017
Agneepath - 1990 (17 Years Complete)
Eklavya The Royal Guard - 2007 (10 Years Complete) pic.twitter.com/U1CV6j1m6S
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ, आमिर खान के साथ 'ठग ऑफ हिदोंस्तान ' में दिखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म का भी हिस्सा होंगे.T 2435 - CORRECTION : 'Agneepath' completes 27 years !! not 17 .. pic.twitter.com/T2d9P0l7P5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 15, 2017