बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टेलीकॉम सेवा रिलायंस जियो के माध्यम से अपने ऑफिस में 100 स्कूलों के तीन लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स के साथ बात की.
अमिताभ ने मंगलवार रात अपने ब्लॉग पर लिखा , 'गुजरात, जम्मू से लेकर आप विश्वास नहीं करेंगे पूर्वोत्तर में नागालैंड तक पूरे देश के 100 से भी ज्यादा स्कूलों से संपर्क और बातचीत के साथ यह दिन बेहद व्यस्त रहा और केवल कुछ मिनटों में यह सब मेरे ऑफिस से ही हो गया. सभी कलाकार साथ में ही थे और हमें बेहद मजा आया. अतुलनीय रिलायंस जियो ने हमारे लिए यह किया है.'
अमिताभ ने साथ ही कहा कि सबसे शानदार बात यह रही कि 'हम एक शहर से दूसरे शहर में फोन मिलाते रहे तत्काल संपर्क होता रहा. बिग बी ने सभी छात्रों को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा, 'हमसे बातचीत करने वाले सभी छात्रों को धन्यवाद और हमें शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.'
अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, 'अपने कार्यालय में बैठे हुए ही देश भर के 100 से भी अधिक स्कूलों के 3.5 लाख विद्यार्थियों से जुड़ा. रिलायंस जियो ने यह किया है.'
T 2378 - Connected over 3.5 lakh students, 100 schools all over country sitting in my office. RelianceJio did it !! pic.twitter.com/lUnTq6cBYI
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 13, 2016
T 2378 - Trade analyst resented artists doing city tours for promotions. Noted. We did the tour sitting in my office. Thank you RelianceJio
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 13, 2016
उन्होंने कहा, 'फिल्म प्रमोशन के लिए कलाकारों को एक शहर से दूसरे शहर ट्रैवेल करने को लेकर ट्रेड एनालिस्ट नापसंद करते हैं. हमने ऑफिस में बैठकर यह सफर तय किया. शुक्रिया रिलायंस जियो.'