scorecardresearch
 

ट्विटर पर 70 लाख पहुंची अमिताभ के फॉलोअर्स की संख्या

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर फॉलो करने वालों की संख्या 70 लाख पार कर गई है. वह ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर फॉलो करने वालों की संख्या 70 लाख पार कर गई है. वह ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं.

Advertisement

पिछले साल ही वह प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी बने थे. 71 वर्षीय अभिनेता ने अपने फैंस को उनके प्यार व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.

बच्चन ने लिखा, 'आप सभी को धन्यवाद. ट्विटर पर आपकी संख्या 70 लाख को पार कर गई. बच्चन के बाद मुकेश भट्ट, श्रीदेवी, दिलीप कुमार और माधुरी दीक्षित-नेने आदि हस्तियों के स्थान हैं. वह इस लोकप्रिय साइट का सबसे ज्यादा उपयोग करने वालों में आते हैं.

साल 2010 में ट्विटर से जुड़ने वाले बच्चने ने अब तक 26,856 ट्वीट किए हैं. अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी को दुनिया भर में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. उनके फॉलोअर्स की तादाद 4.6 करोड़ से ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement