scorecardresearch
 

रैपर नैजी के गाने पर झूमे अमिताभ बच्चन, गली बॉय रणवीर ने किया ये कमेंट

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में लोगों को अपने डांसिंग टैलेंट के हुनर से एक बार फिर रुबरू कराया. उन्होंने रैपर नैजी के ट्यून्स पर मजेदार डांस स्टेप्स परफॉर्म किए.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन-गली बॉय
अमिताभ बच्चन-गली बॉय

Advertisement

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में लोगों को अपने डांसिंग टैलेंट के हुनर से एक बार फिर रुबरू कराया. उन्होंने रैपर नैजी के ट्यून्स पर मजेदार डांस स्टेप्स परफॉर्म किए.

दरअसल, हाल ही में आयोजित बनेगा स्वस्थ इंडिया कैंपेन कार्यक्रम में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने श‍िरकत की. इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन और रैपर नैजी भी मौजूद थे. इसी बीच नैजी ने लोगों को अपने रैप के जरिए  साफ-सफाई और हाइजीन का मैसेज देना शुरू किया. रैप के बोल सुनकर अमिताभ बच्चन खुद को इस रैप पर डांस करने से रोक नहीं सके. इवेंट में नैजी के ट्यून्स के साथ अमिताभ के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

View this post on Instagram

Full hard scene #banegaswasthindia #naezy @amitabhbachchan @bgbngmusic

A post shared by Naezy (@naezythebaa) on

Advertisement

अमिताभ संग स्टेज शेयर करने पर नैजी ने ऐसे किया रिएक्ट-

अमिताभ के साथ स्टेज शेयर करने की खुशी जताते हुए नैजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका जिक्र करते हुए लिखा, "फुल हार्ड सीन". वहीं नैजी की जिंदगी पर आधारित फिल्म गली बॉय के एक्टर रणवीर सिंह ने भी अमिताभ के डांस पर अपना रिएक्शन दिया है.

गली बॉय रणवीर सिंह ने किया ये कमेंट-

रणवीर ने भी अमिताभ के डांस को अप्रूव करते हुए उसे बहुत हार्ड परफॉरमेंस बताया. उन्होंने कमेंट में लिखा, "अमिताभ बच्चन बोल..शहंशाह". इस इवेंट में अमिताभ बच्चे और रैपर नैजी के अलावा इम्त‍ियाज अली, कृति सेनन, ध्वनि भानुशाली सहित अन्य हस्त‍ियां मौजूद थे.

गली बॉय की ऑस्कर 2020 में एंट्री, हिट रही थी रणवीर और आलिया भट्ट की जोड़ी

ऑस्कर की रेस में गली बॉय की एंट्री-

बता दें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय का नाम ऑस्कर 2020 में शामिल है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनीं यह फिल्म, रैपर नैजी और डिवाइन की असल जिंदगी पर बनी है. फिल्म को देशभर ही नहीं बल्क‍ि विदेशों में भी सराहा गया.

Advertisement
Advertisement