अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्हें बर्थडे पर हजारों लोग विश कर रहे हैं. लेकिन अपने बर्थडे पर उन्हें अलग ही अंदाज में विश किया है एक्टर अभिषेक बच्चन ने, जो रिश्ते में श्वेता बच्चन के छोटे भाई हैं.
अभिषेक ने खींची बहन श्वेता की टांग
अभिषेक बच्चन ने श्वेता के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक क्यूट फोटो शेयर की है. वो फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है और काफी पसंद की जा रही है. अभिषेक ने अपने और श्वेता के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी दिखाई दे रहे हैं. अब जैसे हर भाई अपनी बहन के साथ मस्ती करता है, उसकी टांग खींचता है, कुछ ऐसा ही किया है अभिषेक बच्चन ने जिन्होंने इस पोस्ट के साथ एक मजेदार कैप्शन लिखा है.
अभिषेक लिखते हैं- हैपी बर्थडे श्वेता दी, इस फोटो को देख पता चलता है कि आप बचपन से ही फैशनेबल थीं. आपकी ड्रेस कितनी खूबसूरत लग रही है. लव यू श्वेता बच्चन. अब आप को बता दें कि वायरल हो रही फोटो में श्वेता बच्चन ने फ्रॉक पहन रखी है. उस क्यूट फ्रॉक पर ही अभिषेक तंज कसने की कोशिश कर रहे हैं.
View this post on Instagram
अमिताभ ने किया लोगों का शुक्रिया
अब श्वेता बच्चन ने अभिषेक के पोस्ट पर रिएक्ट किया है. वो लिखती हैं- लव यू numpsey. अब कहने को ये मामूली सा रिएक्शन है लेकिन अभिषेक तक चला गया बहन का असल संदेश.
वैसे अमिताभ बच्चन अपनी बेटी को लेकर काफी केयरिंग हैं. उन्होंने कई मौकों पर उनके साथ फोटो शेयर की है. लेकिन श्वेता के बर्थडे पर अमिताभ ने उन्हें विश नहीं किया है. बल्कि उन्होंने उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने श्वेता को उनके जन्मदिन पर विश किया है.
T 3472 - To all that send their wishes for Shweta on her birthday .. my most grateful thanks and gratitude .. 🙏🙏🙏
All is well so far .. be safe , be in precaution and care ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 17, 2020Advertisement
वाराणसी पहुंचीं सारा अली खान, मां अमृता सिंह संग गंगा आरती में हुईं शामिल
कार्तिक को करण जौहर ने भेजी आइसक्रीम, एक्टर ने किया बेचने का फैसला
याद दिला दें, पिछले साल भी अभिषेक बच्चन ने अपनी बहन को बड़े ही अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी थी. उन्होंने दोनों की बचपन की फोटो शेयर की थी जिसमें वो और श्वेता आइसक्रीम खा रहे थे. उस फोटो को भी काफी पसंद किया गया था.