scorecardresearch
 

VIDEO: सोनम के रिसेप्शन में अमिताभ की बेटी श्वेता का शाहरुख संग डांस

सलमान-शाहरुख के बाद अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा का सोनम के रिसेप्शन में किया डांस वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
 सोनम के रिसेप्शन में श्वेता नंदा, शाहरुख खान
सोनम के रिसेप्शन में श्वेता नंदा, शाहरुख खान

Advertisement

8 मई को सोनम कपूर का रिसेप्शन मुंबई के फाइव स्टार होटल लीला पैलेस में रखा गया. पार्टी में कई ए-लिस्टर्स सितारे पहुंचे. सेलेब्स के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. अब भी रिसेप्शन पार्टी से नए वीडियो सामने आने का सिलसिला थमा नहीं है. सोनम के रिसेप्शन में पहुंचीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा का भी डांस वीडियो सामने आया है.

जिसमें वे किंग खान के सुपरहिट सॉन्ग 'लैला मैं लैला' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. श्वेता के पास खड़े किंग खान भी इस पैपी सॉन्ग पर डांस करने से खुद को रोक नहीं पाए. देखें वे कैसे मग्न होकर डांस कर रहे हैं.

Making the King Dance ! @iamark

A post shared by Amann Nagpal (@amannbeyond) on

Advertisement

सोनम के हिट सॉन्ग प्रेम रतन... पर करण जौहर का डांस, देखें Video

सोनम के वेडिंग रिसेप्शन को सभी सेलेब्स ने खूब एंजॉय किया. पार्टी में सलमान-शाहरुख की जुगलबंदी देखने को मिली. दोनों ने जमकर डांस किया. सलमान खान ने जहां टन टना टन और आज की पार्टी सॉन्ग गाया. वहीं शाहरुख ने उनकी ट्यून पर जमकर डांस किया. बॉलीवुड फैंस के लिए दोनों खान के डांसिंग और सिंगिंग वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है. पहली बार दोनों का ऐसा दोस्ताना देखने को मिला है.

OMG!!! This is iconic!!! @arjunkapoor where are youuu baba!! #SonamKiShaadi #srk #salmankhan on stage!!😍😍😍 @iamsrk @beingsalmankhan . . . . . #arjunkapoor #sonamkimehndi #weddingreception #everydayphenomenal #mehndi #sangeet #bride #weddingdiaries #indianwedding #sonamkapoor #punjabiwedding #veerediwedding #vd #ak #kjo #bollywood #bollywoodvideo #bollywoodwedding #anilkapoor #wedding #bollywood #bollywoodvideos #kapoors #rheakapoor #sonamkapoorwedding

A post shared by TEAM ARJUN KAPOOR (@teamarjun) on

पार्टी में सलमान-शाहरुख ने अपने स्वैग से चार चांद लगा दिए. सोनम के रिसेप्शन में सलमान-शाहरुख एक्ट्रेस सोनम कपूर की मां सुनीता के लिए करन-अर्जुन का टाइटल ट्रैक गाते दिखे. सलमान और शाहरुख का ये अंदाज देखकर सुनीता कपूर भी शरमा गईं. वे काफी ब्लस कर रही थीं. वहीं डांस फ्लोर के पास खड़े न्यूलीवेड कपल सोनम-आनंद, अनिल कपूर, मीका सिंह, रणवीर सिंह मुस्कुराते दिखे.

Advertisement

Regrann from @planetsalman - #Salman #srk #varundhawan #ranveersingh #anilkapoor #sonamanandreception #sonamkishaadi #Salman #SalmanKhan #Race3 #bharat #DusKaDum3 #dabangg3 #kick2 #BeingSalmanKhan #BeingHuman #tiger #sultan - #regrann

A post shared by 🔯Sena Çınar🔯 (@beingsenakhan) on

सोनम के रिसेप्शन में सलमान-शाहरुख का डांस, Videos वायरल

सिख रिवाज से हुई सोनम की शादी

बता दें, सोनम-आनंद की शादी 8 मई को मुंबई में उनकी मासी के बंगले पर सिख रीति-रिवाजों से हुई. शादी के दौरान सोनम को भाइयों ने पारंपरिक तरीके से लाल चुनर के नीचे मंडप तक पहुंचाया. शादी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज शामिल हुए. दुल्हन के रूप में सोनम बेहद शानदार लुक में नजर आईं. सोनम ने वाइट और गोल्डन लहंगा पहना था. लहंगा फैशन डिजाइनर संदीप खोसला और अबू जानी ने डिजाइन किया है. सोनम ने इसके साथ नेकलेस, झुमके, मांगटीका और कड़ा पहना. आनंद गोल्डन कुर्ते में नजर आए.

Advertisement
Advertisement