scorecardresearch
 

शूजीत सरकार की 'पीकू' अप्रैल 2015 में प्रदर्शित होगी

फिल्मकार शूजीत सरकार की नई फिल्म 'पीकू' अगले साल 30 अप्रैल को प्रदर्शित होगी. फिल्म में अमिताभ बच्‍चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान जैसे कलाकार नजर आएंगे.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और इरफान खान
दीपिका पादुकोण और इरफान खान

फिल्मकार शूजीत सरकार की नई फिल्म 'पीकू' अगले साल 30 अप्रैल को प्रदर्शित होगी. फिल्म में अमिताभ बच्‍चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान जैसे कलाकार नजर आएंगे.

Advertisement

एमएसएम मोशन पिक्चर्स, सरस्वती एंटरटेंमेंट क्रिएशन लिमिटेड (एसईसीएल), शूजीत सरकार और रॉनी लाहिड़ी की राइजिंग सन फिल्म्स की इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी. अमिताभ के साथ इससे पहले फिल्म 'शूबाइट' और टेलीविजन धारावाहिक 'युद्ध' में साथ काम कर सरकार अपनी अगली फिल्म में उनको लेने की सोच रहे हैं. उनकी पहली फिल्म 'शूबाइट' हालांकि अब तक प्रदर्शित नहीं हो पाई है.

'मद्रास कैफे' जैसी फिल्म बना चुके सरकार ने में कहा, 'मिस्‍टर बच्चन का करिश्मा, दीपिका का सहज अभिनय, इरफान की बहुमुखी प्रतिभा और सदाबहार मौसमी चटर्जी का जलवा 'पीकू' को मेरे लिए एक यादगार अनुभव बना देगा. मैं इन कलाकारों के साथ काम करने को लेकर बेहद आशान्वित हूं.'

सरकार इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि उनकी यह टीम अच्छा काम करेगी. एमएसएम मोशन पिक्चर की उपाध्यक्ष स्नेहा रजनी ने कहा, 'मिस्टर अमिताभ बच्चन के साथ एक नई भूमिका में काम करना मेरे लिए सम्मानजनक होगा. शूजीत की मैं तब से प्रशंसक रही हूं, जब उन्होंने फिल्म 'यहां' बनाई थी. वहीं दीपिका, इरफान और दूसरे लोगों के साथ काम करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात होगी.'

Advertisement
Advertisement