कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक नहीं है. दरअसल, वह हाल में अपनी आने वाली फिल्म 'पीकू' के सेट पर गर्दन में पट्टी लगाए देखे गए थे.
अमिताभ ने हालांकि स्पष्ट किया है कि वह बीमार नहीं हैं और वह पट्टी उनके कॉस्ट्यूम का हिस्सा थी.
कोलकाता में 'पीकू' की शूटिंग कर रहे अमिताभ ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'मीडिया का यह अनुमान है कि मैं बीमार हूं, गलत है. उन्होंने मेरे गले में जो पट्टी लगी देखी, वह मेरी 'पीकू' की कास्ट्यूम का हिस्सा है.'
T 1664 - So .. media conjectures that I am ill is incorrect ! That neck brace that they see me wearing is part of my costume in 'PIKU" .. !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 3, 2014
बीमार होने की अफवाहें उड़ने की वजह से महानायक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ढेरों प्रशंसकों से तमाम संदेश मिल रहे हैं.
शूजीत सरकार निर्देशित 'पीकू' में अमिताभ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका में हैं.
- इनपुट IANS