scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया धनुष की फिल्म VIP 2 का टीजर

धनुष और काजोल स्टारर फिल्म VIP 2 का टीजर ऑउट हो गया है और इसे बॉलीवुड के मेगास्टार ने लॉन्च किया है...

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और धनुष
अमिताभ बच्चन और धनुष

काजोल और धनुष अभिनीत फिल्म 'वीआईपी 2' का पहला टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर की खास बात ये है कि इसे बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.

Advertisement

बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा कि धनुष मेरे सह कलाकार दोस्त और मेरे दोस्त रजनीकांत के दामाद की फिल्म. शुभकामनाएं.

फिल्म 'वीआईपी' की इस सीक्वल का काजोल भी हिस्सा होंगी और फिल्म का सह-निर्माण धनुष की वंडरबार फिल्म्स कर रही है.

काजोल, धनुष स्टारर 'वीआईपी 2' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

बता दें कि काजोल और धनुष पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इस फिल्म से काजोल 19 साल बाद तमिल सिनेमा में कमबैक करेंगी. ये फिल्म सौंदर्या रजनीकांत के डायरेक्शन में बनी है. फिल्म इस साल धनुष की बर्थ डेट 28 जुलाई को रिलीज हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement