अमिताभ बच्चन कुछ नया करने में नहीं हिचकते. इसीलिए अब तक पुराने नहीं पड़े हैं. ताजा मामला स्कूटर राइड का है. बच्चन साहब अपनी फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स के सेट पर ऑटोमेटेड स्कूटर पर सवारी करके पहुंचते थे.
फिल्म से जुड़े लोगों के मुताबिक मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक आउटडोर लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग चल रही थी. उस इलाके में काफी कंस्ट्रक्शन वर्क भी चल रहा था. इसके चलते कई सड़कें ब्लॉक हो रखी थीं. ऐसे में बिग बी की वैनिटी वैन और कार भी लोकेशन तक कैसे पहुंचती.
शुरुआत में बच्चन ने वैनिटी वैन से लोकेशन तक वॉक की. मगर यह सिलसिला जब ज्यादा लंबा खिंचने लगा तो उन्होंने इसका एक तोड़ निकाला. अगले रोज बच्चन अपने घर से ऑटोमेटेड स्कूटर लेकर आए. और फिर जब वह वैन से इस स्कूटर पर सवार होकर लोकेशन पहुंचे तो क्रू भी भौंचक्का रह गया. इसके बाद तो बच्चन लोकेशन पर भी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए इसी स्कूटर का इस्तेमाल करते.
इस बारे में डायरेक्टर नीतेश तिवारी बोले, उन्होंने न तो हमें एक बार भी इस बारे में शिकायत की और न ही परेशान. बल्कि ऐसा लगा कि जैसे इस स्कूटर राइड में उन्हें काफी मजा आ रहा है.
फिल्म भूतनाथ 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
देखें फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स के लिए योयो हनी सिंह और बच्चन का गाना