सोशल मीडिया पर एक्टिव अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों ने उनके लिए एक रिकॉर्ड बनाया है. उनके फेसबुक पेज को डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. अमिताभ बच्चन ने इसके लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ट्वीट किया-
T 1586 - 15 MILLION !!! FaceBook crosses 15 million for me !!
That is some number
considering I only started 686 days ago !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 21, 2014
खुशी शेयर करते हुए बिग बी ने अपने फेसबुक पेज का कवर फोटो भी बदल दिया.
बॉलीवुड हस्तियों में सलमान खान फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाते हैं. उन्हें लगभग 2 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.