scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने अभद्र एसएमएस को लेकर कराई पुलिस में शिकायत दर्ज

हिंदी फिल्म जगत के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है और उन्हें एक साल से अभद्र संदेश मिल रहे हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

हिंदी फिल्म जगत के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है और उन्हें एक साल से अभद्र संदेश मिल रहे हैं. इस रहस्य को सुलझाने के लिए अमिताभ ने पुलिस से मदद मांगी है. अमिताभ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहने वाली सिनेहस्तियों में शुमार हैं.

Advertisement

अमिताभ ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स को सूचित किया कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया है. अमिताभ ने सोमवार को ट्वीट किया, 'घड़ा भर चुका है. पिछले एक साल से अभद्र संदेश मुझे मिल रहे हैं. अभी-अभी सब पुलिस के हवाले किए.'

 

अभिनेता ने इससे पहले ट्वीट किया , 'ट्विटर हैंडल हैक हो चुका है. सेक्स साइट को जानबूझ कर पोस्ट किया गया है. जिस किसी ने भी यह किया है, वह कृपया कोई और शिकार ढूंढे, मुझे इसकी जरूरत नहीं है.'

 

अमिताभ के ट्विटर पर 1.6 करोड़ फॉलोवर्स हैं. दिलीप कुमार, हेमा मालिनी और शाहरुख खान जैसी हस्तियां ट्विटर पर उनको फॉलो करती हैं. अमिताभ अपने प्रशंसकों तक पहुंच बनाने और उनसे जुड़े रहने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं. वह अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत दिनचर्या और जीवनशैली को साझा करने के लिए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर अपने प्रशंसकों को 'एक्सटेंडेड फैमिली' कहकर संबोधित करते हैं.
इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement