हिंदी फिल्म जगत के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है और उन्हें एक साल से अभद्र संदेश मिल रहे हैं. इस रहस्य को सुलझाने के लिए अमिताभ ने पुलिस से मदद मांगी है. अमिताभ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहने वाली सिनेहस्तियों में शुमार हैं.
अमिताभ ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स को सूचित किया कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया है. अमिताभ ने सोमवार को ट्वीट किया, 'घड़ा भर चुका है. पिछले एक साल से अभद्र संदेश मुझे मिल रहे हैं. अभी-अभी सब पुलिस के हवाले किए.'
T 1980 - OKAAY .. !! Plot thickens ! Had been getting several really dirty abusive sms for a year .. just handed all of
them to the POLICE !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 31, 2015
अभिनेता ने इससे पहले ट्वीट किया , 'ट्विटर हैंडल हैक हो चुका है. सेक्स साइट को जानबूझ कर पोस्ट किया गया है. जिस किसी ने भी यह किया है, वह कृपया कोई
और शिकार ढूंढे, मुझे इसकी जरूरत नहीं है.'
T 1980 -WHOA !..My Twitter
handle hacked ! Sex sites planted as 'following' ! Whoever did this, try someone else, buddy, I don't need this !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 31,
2015
अमिताभ के ट्विटर पर 1.6 करोड़ फॉलोवर्स हैं. दिलीप कुमार, हेमा मालिनी और शाहरुख खान जैसी हस्तियां ट्विटर पर उनको फॉलो करती हैं. अमिताभ अपने प्रशंसकों
तक पहुंच बनाने और उनसे जुड़े रहने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं. वह अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत दिनचर्या और जीवनशैली को साझा करने के लिए सोशल
नेटवर्किंग वेबसाइटों पर अपने प्रशंसकों को 'एक्सटेंडेड फैमिली' कहकर संबोधित करते हैं.