बच्चों को लुभाने और सिखाने के लिए बनाई गई अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स पब्लिक को पसंद आ रही है. डायरेक्टर नीतेश तिवारी की इस फिल्म ने पहले वीकएंड में 18.02 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म अच्छा कर रही है और वीक डेज में भी इसकी परफॉर्मेंस बेहतर रहेगी.
पढ़ें फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स का रिव्यू
भूतनाथ रिटर्न्स की ओपनिंग बहुत अच्छी नहीं रही थी. फिल्म ने शुक्रवार को 4.07 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को इसकी सेहत कुछ सुधरी और 5.85 करोड़ का कलेक्शन हुआ. रविवार को फिल्म को बूम मिला और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.10 करोड़ पर पहुंच गया.
#BhoothnathReturns Fri 4.07 cr, Sat 5.85 cr, Sun 8.10 cr. Total: ₹ 18.02 cr nett. India biz... Excellent growth over the weekend.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2014
फिल्म के पास कमाई के लिए यही एक हफ्ता है क्योंकि अगले हफ्ते आ रही है आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की टू स्ट्टस, जिसका युवाओं को बेसब्री से इंतजार है.