बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी एक मकान मालिक और किराएदार के बारे में है. फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म के साथ एक खास कनेक्शन है.
आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म विक्की डोनर थी जिसमें उन्होंने एक स्पर्म डोनर का किरदार निभाया था. ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई बल्कि इसे क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा. फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था और इस फिल्म की कहानी को लिखा था जूही चतुर्वेदी ने. और शायद ही आपको मालूम हो कि गुलाबो सिताबो की कहानी भी जूही चतुर्वेदी ने ही लिखी है.
View this post on Instagram
यानि तकरीबन 7 साल बात आयुष्मान उसी राइटर की लिखी फिल्म में काम करते नजर आएंगे जिसकी लिखी फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. क्योंकि विक्की डोनर की ही तरह गुलाबो सिताबो के निर्देशक भी शूजित सरकार हैं इसलिए कहा जा सकता है कि 7 साल बाद एक बार फिर से ये तिकड़ी दर्शकों को एंटरटेन करेगी.
VIDEO: पानी पर दौड़ते नजर आए विद्युत जामवाल, शुरू किया यूट्यूब चैनल
गुलाबो सिताबो के सेट पर यूं मस्ती करते थे अमिताभ-आयुष्मान, मजेदार है वीडियो
पहली बार साथ आएंगे नजर
गुलाबो सिताबो इसलिए भी खास है क्योंकि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है और अमिताभ एक खड़ूस बुजुर्ग के किरदार में काफी अलग लग रहे हैं. फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार ऐसा होगा जब बड़े पर्दे के लिए बनाई गई कोई फिल्म पहले OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.