scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन की डॉन के 42 साल, फिल्मफेयर अवॉर्ड लिए नूतन संग शेयर की फोटो

बिग बी ने इंस्टाग्राम पर नूतन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों हाथ में फिल्मफेयर अवॉर्ड लिए हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. बता दें कि नूतन को साल की बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से हर एक खुशी और गम शेयर करते हैं. यहां तक कि एक्टर अपने फॉलोअर्स को एक्सटेंडेड फैमिली मानते हैं. वे अपने निजी जीवन से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के भी तमाम किस्से शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म डॉन ने रिलीज के 42 साल पूरे कर लिए हैं. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसके लिए अमिताभ बच्चन को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसी साल नूतन ने भी फिल्मफेयर जीता था. बिग बी ने पुराने दिनों को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है.

बिग बी ने इंस्टाग्राम पर नूतन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों हाथ में फिल्मफेयर अवॉर्ड लिए हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने फोटो संग कैप्शन में लिखा- डॉन के 42 साल. नूतन जी के साथ मुझे भी बेस्ट फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला था. डॉन का निर्माण नरिमन ईरानी ने किया था. दुर्भाग्यवश एक घातक दुर्घटना में उनका निधन हो गया था. मैंने उनकी वाइफ को स्टेज पर बुलाया था और अपना ये अवॉर्ड उन्हें डेडिकेट कर दिया था.

Advertisement

View this post on Instagram

42 years of DON .. with Nutan ji Best Actor filmfare for Don .. produced by Nariman Irani .. passed away through a freak accident .. I dedicated the Award to his wife .. called her on stage ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

क्रिकेट की ड्रेस पहन फिल्म देखने जाते थे नसीरुद्दीन शाह, मजेदार है वजह

क्राइम पेट्रोल फेम शफीक अंसारी ने कैंसर से हारी जंग, मुंबई में हुआ निधन

नूतन को भी मिला था बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

बता दें कि डॉन की सक्सेस ने अमिताभ बच्चन के करियर में चार चांद लगा दिए थे. उनकी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे थे. खइके पान बनारसवाला खूब सुना गया था और आज भी बहुत पॉपुलर है. इस गाने के लिए किशोर कुमार को भी फिल्मफेयर से नवाजा गया था. वहीं नूतन ने फिल्म ''मैं तुलसी तेरे आंगन की'' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर जीता था. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म जंजीर के 47 साल होने पर प्राण के साथ फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था.

Advertisement
Advertisement