मेगास्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'जंजीर' ने हिंदी फिल्म जगत में अपने 45 साल पूरे कर लिए हैं. बिग ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत सात हिंदुस्तानी से की थी, इसके बाद सुपरहिट फिल्म आनंद में भी अहम भूमिका में नजर आए. लेकिन अमिताभ को बतौर हीरो पहचान और सिनेमा में मजबूत पकड़ जंजीर ने दी. यह फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अमिताभ बच्चन की पहली सुपहिट फिल्म कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि फिल्म में बिग बी की अदाकारी फैंस को जहा पसंद आई, वहीं इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड भी बनाए.
बॉलीवुड को मिला एंग्री यंगमैन
इस फिल्म में बिग बी ने इंस्पेक्टर विजय का किरदार निभाया था. ये किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. इस फिल्म के किरदार से ही बिग बी को बॉलीवुड में बतौर एंग्री यंगमैन पहचान मिली. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम विजय था, फिल्म की सफलता के बाद ये नाम भी मशहूर हो गया. इसके बिग बी ने कई फिल्मों में विजय के नाम से रोल अदा किए. फिल्म को
70 बरस की हुईं जया बच्चन, अमिताभ-अभिषेक ने खास अंदाज में दी बधाई
कैसा मिला अमिताभ बच्चन को इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में रोल
जंजीर में अमिताभ का कास्टिंग सलीम खान की वजह से हुई थी. सलीम जावेद की जोड़ी इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी. सलीम खान ने डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को अमिताभ को लीड एक्टर लेने के लिए मनाया था. इस फिल्म की रिलीज ने सफलता हासिल की. यह उस दौर की सफल फिल्मों में से एक है. फिल्म में निभाए गए विजय के रोल के लिए अमिताभ को पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
फिल्म में बतौर एक्ट्रेस जया बच्चन ने काम किया था. इस फिल्म के बाद ही अमिताभ और जया ने शादी कर ली थी. बेहतरीन अदाकारी के लिए चर्चित रही इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे. प्राण और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गाना यारी है ईमान मेरा... एक आइकॉनिक गाना बन गया.
जंजीर की सफलता ने बॉलीवुड को एंग्रीयंग मैन दे दिया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कई सुपरहिट बैक टू बैक कई एक्शन ड्रामा फिल्में दीं.