scorecardresearch
 

स्टाइलिश चश्मों पर अमिताभ बच्चन ने ली चुटकी, कहा- इनके पीछे उम्र छिप जाती है

अमिताभ बच्चन ने फैशनेबल चश्मों को लेकर लेटेस्ट पोस्ट किया है, लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने उम्र को लेकर भी मजेदार बात कही है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके मजेदार पोस्ट्स लोगों को काफी पसंद आते हैं. ऐसे ही एक मजेदार पोस्ट को लेकर अमिताभ बच्चन फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने फैशन के लिए इस्तेमाल चश्मे को कैसे उम्र का पर्दा बताया है चलिए जानते हैं.

अमिताभ ने अपनी दो फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'यार ये चश्मे का फैशन किसने बनाया है. जिसने भी बनाया सही बनाया है. आंख के चारों तरफ जो गड़बड़ है यानी एज डिफेक्टेड हो गया है ना...वो छिप जाता यानी हाइड हो जाता है.' उनके कहने का मतलब साफ है कि फैशनेबल चश्मे सिर्फ फैशन के लिए ही नहीं बल्क‍ि आंखों के आसपास झुर्रियों को छिपाने के भी काम आते हैं. वैसे अमिताभ हैं तो फैशनेबल. फिल्मों में वे काफी अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Yaar ye chashmein ka fashion kisne banaya .. hain ??🤔 Pun jo bhi banaya .. sahi banaya 🤣🤣🤣🤣🤣 Aankh ke chaaron taraf jo gadbad , yani age defected ho gaya hai na .. wo chip yani hide ho jaata hai ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

बेटी श्वेता के साथ शेयर की फोटो

सोशल मीडिया पर अमिताभ की मौजूदगी की बात करें तो वे इसमें काफी एक्ट‍िव रहते हैं. फैशनेबल चश्मे के पोस्ट से पहले उन्होंने बेटी श्वेता बच्चन नंदा के लिए एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने श्वेता के बचपन की और अब की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'यहां से यहां कब बन गई पता ही नहीं चला.'

जाह्नवी कपूर को आई मां श्रीदेवी की याद, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

माहिरा शर्मा पर नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाने का आरोप, हो सकती है कानूनी कार्रवाई

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल अमिताभ कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इनमें ब्रह्मास्त्र, झुंड, चेहरे शामिल है. झुंड का टीजर सामने आ चुका है. इस फिल्म में अमिताभ एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे, जो गरीब बच्चों को प्रेरित कर एक फुटबॉल टीम की शुरुआत करते हैं. इस फिल्म का निर्देशन मराठी फिल्मकार नागराज मंजुले कर रहे हैं. इस फिल्म की पूरी शूटिंग नागपुर में हुई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement