महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया साइट के एक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं. उन्होंने अपनी इसी सक्रियता की बदौलत माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक करोड़ प्रशंसक जुटा लिए हैं. उनका लक्ष्य इसे दोगुना करना है.
अमिताभ बच्चन ने रविवार को ट्वीट में लिखा, '1 करोड़! ट्विटर पर! हां!! मुझे फॉलो करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. अगला लक्ष्य 2 करोड़.'
T 1598 - 10 MILLION !! ON TWITTER !! YEEAAAHH !!
Thank you all that follow me .. !
Next target 20 !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 31, 2014
71 वर्षीय बच्चन को ट्विटर पर लोग सबसे ज्यादा फॉलो करते हैं. बच्चन अपने प्रशंसकों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों, अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़े पलों के बारे में लगातार ट्वीट कर मनोरंजन करते रहते हैं.
बच्चन प्रशंसकों की ट्वीट का स्वयं जवाब देकर उनके साथ जुड़ रहे हैं. वह अब तक 33,000 से ज्यादा ट्वीट कर चुके हैं.