scorecardresearch
 

ऑडियन्स का केबीसी में शोरगुल, अमिताभ बोले 'लगा जैसे कोई प्राणी आ गया'

अमिताभ बच्चन के क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में कई अलग-अलग कंटेस्टेंट्स मस्ती-मजाक करते हैं लेकिन ऐसा कम ही होता है जब अमिताभ दर्शकों के शोरगुल को लेकर कोई कमेंट करते हैं. हाल ही में एक एपिसोड के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन के क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में कई अलग-अलग कंटेस्टेंट्स मस्ती-मजाक करते हैं लेकिन ऐसा कम ही होता है जब अमिताभ दर्शकों के शोरगुल को लेकर कोई कमेंट करते हैं. हाल ही में एक एपिसोड के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

शो के दौरान कंटेस्टेंट प्रेरणा ने 3 लाख 20 हजार जीते. इसके बाद अमिताभ ने ऑडियन्स से गुजारिश की कि प्रेरणा के लिए तालियां बजनी चाहिए. इसके बाद ऑडियन्स में मौजूद कुछ लोगों ने तालियों के साथ ही शोर मचाना भी शुरु किया. इस पर अमिताभ ने कहा कि कई बार पीछे से कुछ अजीब सी आवाजें भी आती हैं जिसके बाद ऑडियन्स में से यही आवाजें एक बार फिर आनी शुरु हो जाती है. अमिताभ कहते हैं कि मुझे लगा कि कोई जीव आ गया है.

Advertisement

जल्द खत्म होगा केबीसी का 11वां सीजन

गौरतलब है कि प्रेरणा शो से 3 लाख 20 हजार जीतने में कामयाब रहीं. वे 6 लाख 40 हजार के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और केवल 3 लाख 20 हजार जीतने में सफल रहीं. उनसे सिनेमा से जुड़ा सवाल पूछा गया था जिसका प्रेरणा को कोई अंदाजा नहीं था. बता दें कि बिग बी होस्टेड इस शो को अब दो हफ्ते और प्रसारित किए जाने की खबर है. इसके बाद ये सीजन समाप्त हो जाएगा. बता दें कि इस सीजन में कई कंटेस्टेंट करोड़पति बने हैं लेकिन इस सीजन में अब तक किसी भी कंटेस्टेंट ने 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब नहीं दिया है.

Advertisement
Advertisement