scorecardresearch
 

KBC: सालों बाद अमिताभ ने सुनी मां की आवाज, यूं आंखें हुईं नम

कौन बनेगा करोड़पत‍ि के मंच पर अमिताभ बच्चन का जन्मद‍िन खास अंदाज में मनाया गया. केबीसी का ये खास एप‍िसोड 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पत‍ि के मंच पर अमिताभ बच्चन का जन्मद‍िन खास अंदाज में मनाया गया. सोनी टीवी ने सोशल मीड‍िया पर दो वीड‍ियो र‍िलीज किए हैं.

इनमें हमेशा गंभीर नजर आने वाले अमिताभ भावुक दिख रहे हैं. केबीसी का ये खास एप‍िसोड 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा.

View this post on Instagram

@amitabhbachchan ke janamdin par milega unko ek aisa pyaara sandesh, jo kar dega unko bhaavuk. Dekhiye yeh pyaar bhara pal 11th October raat 9 baje, #KBC par.

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

View this post on Instagram

"Kaun kehta hai maa-baap chale jaatein hain." @amitabhbachchan ke janamdin pe, #KBC par hongi unki kuch khaas yaadein taaza. Baniye iss pal ka hissa 11th October raat 9 baje, #KBC par.

Advertisement

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

वीड‍ियो में अमिताभ बच्चन के जीवन का वो पहलू द‍िखा है, ज‍िसे देखकर दर्शक भी भावुक हो गए.  दरअसल, अमिताभ को स्टूड‍ियो में सबने बधाई दी, फिर उन्हें एक खास र‍िकॉर्ड‍िंग सुनाकर जन्मद‍िन का तोहफा द‍िया गया. उम्मीद की जा रही थी कि अमिताभ को तोहफा पसंद आएगा, लेकिन बिग बी र‍िकॉर्ड‍िंग सुनकर वो बेहद भावुक हो गए.

वीडियो क्यों खास है इस बात का अंदाजा अमिताभ की अवाज से लग जाता है. वो कहते हैं, "ये मां की आवाज है. मैंने कभी उन्हें ऐसे गाते नहीं सुना था."

बता दें कि 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मद‍िन भी है, इस खास मौके पर करोड़पत‍ि के मंच पर उन्हें कभी न भूल पाने वाली यादों का तोहफा द‍िया गया है.

Advertisement
Advertisement