कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अमिताभ बच्चन का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया गया. सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो रिलीज किए हैं.
इनमें हमेशा गंभीर नजर आने वाले अमिताभ भावुक दिख रहे हैं. केबीसी का ये खास एपिसोड 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
वीडियो में अमिताभ बच्चन के जीवन का वो पहलू दिखा है, जिसे देखकर दर्शक भी भावुक हो गए. दरअसल, अमिताभ को स्टूडियो में सबने बधाई दी, फिर उन्हें एक खास रिकॉर्डिंग सुनाकर जन्मदिन का तोहफा दिया गया. उम्मीद की जा रही थी कि अमिताभ को तोहफा पसंद आएगा, लेकिन बिग बी रिकॉर्डिंग सुनकर वो बेहद भावुक हो गए.
वीडियो क्यों खास है इस बात का अंदाजा अमिताभ की अवाज से लग जाता है. वो कहते हैं, "ये मां की आवाज है. मैंने कभी उन्हें ऐसे गाते नहीं सुना था."
बता दें कि 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन भी है, इस खास मौके पर करोड़पति के मंच पर उन्हें कभी न भूल पाने वाली यादों का तोहफा दिया गया है.