नई दिल्ली बार काउंसिल ने अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजा है. यह नोटिस अमिताभ के वकील की पोशाक पहनने को लेकर है. दिल्ली की बार काउंसिल ने इसे अनुचित पाया और विज्ञापन को दिखाया जाना बंद करने की बात कही है.
इंडिया टुडे से बातचीत में दिल्ली की बार काउंसिल के चेयरमैन के.सी. मित्तल ने कहा, "यह मसाला के एक कॉमर्शियल एड के बारे में है जिसमें वह (अमिताभ) वकील जैसी पोशाक पहने नजर आते हैं." (आज तक के पास अमिताभ और एवरेस्ट को भेजे गए नोटिस की कॉपी मौजूद है.)
उन्होंने कहा, "वह पोशाक को इस तरह नहीं पहन सकते हैं. उन्होंने काला कोट और पैंट पहना है."
केदारनाथ: अरसे बाद सिनेमा में मुस्लिम लड़का-हिंदू लड़की का रोमांस
यह मामला अमिताभ और कंपनी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. उधर, इस मामले के बाद अमिताभ ने एक ट्वीट भी किया है जिसे इस मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है. अमिताभ ने लिखा है- "जिसकी कामयाबी रोकी नहीं जा सकती, उसकी बदनामी शुरू की जाती है !!"
T 2982 -
"जिसकी कामयाबी रोकी नहीं जा सकती,
उसकी बदनामी शुरू की जाती है !!" ~ Ef am
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 1, 2018
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द ही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आएंगे. फिल्म में वह पहली बार आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं.
मनोरंजन की दुनिया में और क्या हो रहा है जानने के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इसे यूट्यूब पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है. अमिताभ इस वक्त छोटे पर्दे के अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में व्यस्त हैं. केबीसी में इस बार यह 10वां सीजन है और इस बार शो को एक करोड़पति मिल चुका है. देखना होगा कि शो में आगे कोई और एक करोड़ की धनराशि जीत पाता है या नहीं. बता दें कि शो में अब तक कोई भी कंटेस्टेंट 7 करोड़ रुपये की धनराशि नहीं जीत सका है.