बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता नंदा की बेटी नव्या ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बिकिनी फोटो को शेयर कर बच्चन परिवार को भी लाइमलाइट में ला दिया है.
इससे पहले स्टार किड्स कृष्णा श्रॉफ , आलिया फर्नीचरवाला और खुशी कपूर ने अपनी सेक्सी और हॉट फोटो सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थीं जो काफी वायरल हुईं.
यह वाकई देखने वाली बात है कि कैसे आजकल स्टार किड्स अपने पेरेंट्स की परछाईं से बाहर आकर ऑडियंस के बीच में पॉपुलर हो रहे हैं. हांलांकि इस पॉपुलेरिटी के लिए ये काफी बोल्ड स्टेप उठा रहे हैं. कल की ही बात है जब एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट बॉडी की फोटो पर आए भद्दे कमेंट्स का करार जवाब दिया था. उसी तरह पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला ने भी खुद की फोटो पर हुए चीप कमेंट्स की निंदा की.
अब अमिताभ बच्चन की नवासी नंदा ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें कोई शक नहीं है कि टू-पीस बिकिनी में वो काफी हॉट लग रही
हैं. पीछे दिख रहे नीले समुद्र की वजह से फोटो में और चार चांद लग गए हैं.
यह तो मानना पड़ेगा कि नव्या के लुक्स और नैन-नक्श काफी तीखे हैं. इसके अलावा उन्होनें अपनी मां से खूबसूरती और नाना से भरपूर एटीट्यूड भी पाया है. इससे पहले भी वो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वजह से खबरों में आ चुकीं हैं.