scorecardresearch
 

अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या की बिकिनी फोटो हुई वायरल!

सोशल मीडिया पर पॉपुलेरिटी बटोर रहे स्टार किड्स की लिस्ट में सबसे नया नाम है नव्या नवेली नंदा का है.

Advertisement
X
नव्या
नव्या

Advertisement

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन और श्‍वेता नंदा की बेटी नव्या ने इंस्‍टाग्राम के जरिए अपनी बिकिनी फोटो को शेयर कर बच्चन परिवार को भी लाइमलाइट में ला दिया है.

इससे पहले स्‍टार किड्स कृष्‍णा श्रॉफ , आलिया फर्नीचरवाला और खुशी कपूर ने अपनी सेक्‍सी और हॉट फोटो सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थीं जो काफी वायरल हुईं.

यह वाकई देखने वाली बात है कि कैसे आजकल स्टार किड्स अपने पेरेंट्स की परछाईं से बाहर आकर ऑडियंस के बीच में पॉपुलर हो रहे हैं. हांलांकि इस पॉपुलेरिटी के लिए ये काफी बोल्ड स्टेप उठा रहे हैं. कल की ही बात है जब एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट बॉडी की फोटो पर आए भद्दे कमेंट्स का करार जवाब दिया था. उसी तरह पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला ने भी खुद की फोटो पर हुए चीप कमेंट्स की निंदा की.

Advertisement

अब अमिताभ बच्चन की नवासी नंदा ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें कोई शक नहीं है कि टू-पीस बिकिनी में वो काफी हॉट लग रही हैं. पीछे दिख रहे नीले समुद्र की वजह से फोटो में और चार चांद लग गए हैं.

यह तो मानना पड़ेगा कि नव्या के लुक्स और नैन-नक्श काफी तीखे हैं. इसके अलावा उन्होनें अपनी मां से खूबसूरती और नाना से भरपूर एटीट्यूड भी पाया है. इससे पहले भी वो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वजह से खबरों में आ चुकीं हैं.

Advertisement
Advertisement