scorecardresearch
 

जलसा में लगी अमिताभ के फैंस की भीड़, परेशान हुई आराध्या PHOTO वायरल

ऐश्वर्या के साथ तो आराध्या को आपने कई बार देखा होगा लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ अाराध्या की ये फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल...

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन की गोद में आराध्या बच्चन
अमिताभ बच्चन की गोद में आराध्या बच्चन

Advertisement

कान फिल्म फेस्ट‍िवल में ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या का लुक तो आपने देख ही होगा. वैसे ऐश्वर्या अक्सर ही अपनी बेटी के साथ स्पॉट की जाती हैं लेकिन हाल में आराध्या की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो अपने दादा अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रही हैं.

बता दें कि हर संडे अमिताभ बच्चन अपने बंगले के बाहर इंतजार कर रहे फैंस से मिलते हैं. इस संडे उनके साथ उनकी पोती आराध्या और बहू ऐश्वर्या भी उनके साथ फैंस को हैलो करते नजर आए. अमिताभ बच्चन अपनी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन के साथ काफी जॉली कूल मूड में दिखे. इस मौके की फोटो अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की.

अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर हुए 2.70 करोड़ फॉलोअर्स, पीएम मोदी से अभी भी पीछे

Advertisement

जहां ऐश्वर्या काफी खुश नजर आ रही थीं तो आराध्या भीड़ देखकर थोड़ी सहमी हुई सी लगीं. इस मौके पर जया बच्चन और अभिषेक बच्चन कहीं नजर नहीं आए.

इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने फैंस से मिलने से पहले अपनी बेटी श्वेता नंदा की एक तस्वीर इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी.

Sunday well wishers .. and the best wave and smile for the daughter SHWETA ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

इसी के साथ कान की एक तस्वीर भी अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या थे.

 

Advertisement
Advertisement