कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या का लुक तो आपने देख ही होगा. वैसे ऐश्वर्या अक्सर ही अपनी बेटी के साथ स्पॉट की जाती हैं लेकिन हाल में आराध्या की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो अपने दादा अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रही हैं.
बता दें कि हर संडे अमिताभ बच्चन अपने बंगले के बाहर इंतजार कर रहे फैंस से मिलते हैं. इस संडे उनके साथ उनकी पोती आराध्या और बहू ऐश्वर्या भी उनके साथ फैंस को हैलो करते नजर आए. अमिताभ बच्चन अपनी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन के साथ काफी जॉली कूल मूड में दिखे. इस मौके की फोटो अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की.
अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर हुए 2.70 करोड़ फॉलोअर्स, पीएम मोदी से अभी भी पीछे
T 2439 - .. the Sunday well wishers .. and an introduction to the little one .. she confessed later : 'I was a little afraid'!! .. pic.twitter.com/85era6zQZL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 29, 2017
जहां ऐश्वर्या काफी खुश नजर आ रही थीं तो आराध्या भीड़ देखकर थोड़ी सहमी हुई सी लगीं. इस मौके पर जया बच्चन और अभिषेक बच्चन कहीं नजर नहीं आए.
इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने फैंस से मिलने से पहले अपनी बेटी श्वेता नंदा की एक तस्वीर इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी.
इसी के साथ कान की एक तस्वीर भी अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या थे.
T 2434 - Bahurani aur hamari Rani .. !!! pic.twitter.com/slqauAt9GJ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2017