महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ दिनों पहले अपनी नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या को एक खत लिखा था. इस खत में अमिताभ ने अपनी पोती और नातिन को अपने हक के लिए लड़ने और बेझिझक आगे बढ़ने के की नसीसत दी.
इस खत में अमिताभ ने नव्या और आराध्या को उनके आगे के जीवन के लिए कीमती सबक देने की कोशिश की है. इस खत पर अमिताभ की बेटी श्वेता और नातिन ने प्रतिक्रिया दी है. नव्या ने कहा, 'नानू, मैं इसका पूरा पालन करूंगी.'
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने कहा, 'मैं नव्या को यह सब समझाने और सिखाने की सालों से कोशिश कर रही थी और सिर्फ एक खत से आपने यह कर दिया. इस खत का सीधा असर हुआ.'
अमिताभ बच्चन ने जो पत्र लिखा था उसमें उन्होंने नातिन-पोती को जिंदगी जीने व सफलता हासिल करने के गुर सिखाए हैं. उस खत में लिखा गया, 'आप स्त्री हैं, लोग आप पर अपनी सोच थोपने की कोशिश करेंगे. आप को निर्देश देंगे कि क्या पहनना है, कैसे बर्ताव करना है? आप कहां जा सकते हो? कहां नहीं? मगर आप को इन चीजों को तव्वजो नहीं देनी है. कभी लोगों की धारणा की परछाईं में मत जीना. अपने फैसले खुद अपने विवेक से लेना. किसी को आप यह मौका मत देना कि वे आपके स्कर्ट की लंबाई से आप के चरित्र का आंकलन करें.
T 2370 - #ABletter .. my letter to my grand daughters .. so humbled to receive all your responses .. !! Thank you !! pic.twitter.com/bd3NdI7vrD
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 5, 2016
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यह फिल्म महिलाओं से जुड़ी रूढ़ीवादी सोच पर सवाल उठाती है.