scorecardresearch
 

फिल्मों से जुड़ी बच्चन परिवार की तीसरी पीढ़ी, नाती ने किया ये काम

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्य नवेली अक्सर अपने दोस्तों के साथ फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार बिग बी का नाती अगस्तया चर्चा में है.

Advertisement
X
परिवार के साथ अमिताभ
परिवार के साथ अमिताभ

Advertisement

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्य नवेली अक्सर अपने दोस्तों के साथ फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार बिग बी का नाती अगस्तया चर्चा में है. दरअसल अगस्त्या ने एक शॉट फिल्म बनाई है. जो बिग बी और जया बच्चन को बहुत पसंद आई है.

अगस्तया इन दिनों व‍िदेश अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त्या नंदा भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. दरअसल, श्वेता नंदा और निखिल नंदा के बेटे अगस्त्या फिल्म मेकिंग में काफी इंटरेस्टेड हैं. उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. जल्द ही वह ये फिल्म यू-ट्यूब पर भी अपलोड करेंगे.

खबरों के मुताबिक अगस्त्या ने न सिर्फ स्क्रिप्ट लिखी है, बल्कि फिल्म को खुद डायरेक्ट भी किया है. फिल्म में उन्होंने ही बैकग्राउंड म्यूजिक भी दिया है. हाल ही में इस फिल्म को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने ये फिल्म देखा है. अब उन्हें लगता है कि अगस्त्या बच्चन फैमिली में पहले फिल्ममेकर बनेंगे. बता दें जया बच्चन चाहती थीं कि अभिषेक डायरेक्शन की फील्ड में काम करें. लेकिन उन्होंने एक्ट‍िंग में अपना करियर चुना.

Advertisement

#Jayabachchan with her daughter #shwetabachchannanda 💗💕💕 Follow👉🏻@bollywood_on . . . #birthdaybash #instantbollywood #bollywood #aardhyabachchan #bachchans #magazinecover #akashambani #AishwaryaRai #AbhishekBachchan #vogue #Adorable #vogueindia #aishwaryarai #missworld #fashion #bollywood_on #bollywoodactress #bollywoodqueen #bollyfashion #indianfashion #cinderella #cinderellagown #womenstyle #womenfashion #aishwaryaraibachchan

A post shared by BollywoodON (@bollywood_on) on

 हाल ही में बच्चन पर‍िवार ने जया बच्चन का 70वां जन्मदिन मनाया था. अमिताभ जया को ब्लाॅग में स्पेशल मैसेज लिखकर बधाई दी. अभ‍िषेक ने तस्वीर शेयर करके मां को बर्थ डे विश किया था.

Advertisement
Advertisement