scorecardresearch
 

न्यू ईयर में आएगा 'कौन बनेगा करोड़पति' का न्यू सीजन

अमिताभ बच्चन ने किया ऐलान नए साल में लेकर आ रहे हैं 'कौन बनेगा करोड़पति' का न्यू सीजन.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नए साल में गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन में नजर आएंगे. इसका ऐलान खुद बिग बी ने सोशल मीडिया के एक लाइफ चैट में किया है. अमिताभ का कहना है‌ कि अगले साल 2017 में मैं 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन में नजर आ सकता हूं.

बॉलीवुड गलियारे में इस तरह की खबरें आ रही थी कि शो का सीजन 9, महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर 11 अक्टूबर को लॉन्च होगा. पर ऐसा नहीं हुआ. ऐसी भी खबरें आ रही थी कि इस कार्यक्रम के फॉर्मेट में ज्यादा बदलाव तो नहीं होगा, सिर्फ सेट और प्रस्तुतिकरण में मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पिछली बार इनामी रकम पांच करोड़ रुपये थी. इस बार इस रकम में बढ़ोतरी हो सकती है.

Advertisement

बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति‍' 2000 में शुरू किया गया था. शो इतना हिट रहा कि नए सीजन के साथ इसे लॉन्च किया जाने लगा. हालांकि शो कुछ ज्यादा ही लंबे गैप के बाद आता है, लेकिन ऑडियंस इसका बेसब्री से इंतजार करती है. इस बार भी शो नए रूप-रंग के साथ पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement