scorecardresearch
 

दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर

अमिताभ बच्चन कई मशहूर कलाकारों को उनकी खास परफॉर्मेंस के लिए स्पेशल लेटर्स भेजकर उनकी हौसला अफजाई कर चुके हैं. इसमें दीपिका पादुकोण से लेकर आयुष्मान खुराना तक का नाम शामिल है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना और दीपिका पादुकोण
आयुष्मान खुराना और दीपिका पादुकोण

Advertisement

हाल ही में फिल्म लूटकेस के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कुणाल खेमू को स्पेशल लेटर भेजा था. कुणाल ने भी इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि अमिताभ ने किसी एक्टर को उनकी परफॉर्मेंस के लिए खास पत्र भेजा हो. अमिताभ इससे पहले भी कई मशहूर एक्टर्स को स्पेशल लेटर्स भेजकर उनकी हौसला अफजाई कर चुके हैं.

विक्की कौशल

View this post on Instagram

THE letter and bouquet every actor is waiting for! Thank You Amitabh Bachchan Sir, this means the world to me!!! @amitabhbachchan Sir 🙏🙏🙏 #Manmarziyaan

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

अमिताभ ने फिल्म मनमर्जियां में एक्टर विक्की कौशल की परफॉर्मेंस के लिए हाथ से लिखा स्पेशल नोट भेजा था. इस फिल्म में विक्की ने एक डीजे की भूमिका निभाई थी. फिल्म में तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे. इसको अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था. विक्की के अलावा तापसी को भी ये खास खत मिला था.

Advertisement

रणदीप हुड्डा

अमिताभ ने फिल्म सरबजीत में अपने शानदार किरदार के लिए रणदीप हुड्डा को एक स्पेशल लेटर भेजा था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और ऋचा चड्ढा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं. रणदीप को अपने किरदार के लिए फैंस और क्रिटिक्स से भी काफी तारीफें मिली थीं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

View this post on Instagram

there are awards...there are rewards...& then there is THIS!Thank You Baba...🙏 @amitabhbachchan

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अमिताभ बच्चन ने एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फिल्म पद्मावत में उनकी परफॉर्मेंस के लिए हाथ से लेटर लिख कर भेजा था. रणवीर इससे पहले भी बाजीराव मस्तानी के सहारे अमिताभ का स्पेशल लेटर पा चुके हैं.

आयुष्मान खुराना

अमिताभ ने आयुष्मान खुराना को फिल्म दम लगा के हईशा के लिए स्पेशल लेटर भेजा था. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आई थी. ये आयुष्मान के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म भी साबित हुई थी.

सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट

अमिताभ ने सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट को फिल्म गली बॉय में परफॉर्मेंस के लिए हाथ से लिखा लेटर भेजा था. इस फिल्म में सिद्धांत ने एम सी शेर की भूमिका निभाई थी वही आलिया ने सफीना के रोल में फैंस का दिल जीता था.

Advertisement

View this post on Instagram

@amitabhbachchan सादर प्रणाम, आपका उपहार और आशीर्वाद मिला जो मेरे लिए अकल्पनीय है। इस ख़ुशी की व्याख्या मैं शब्दों में नहीं कर सकता। ये मेरे लिए सौभाग्य और गर्व का पल है, और अब बस आपके चरण स्पर्श की कामना करता हूँ।

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi) on

View this post on Instagram

Its not everyday you receive a letter from the legend. Grateful ✨🌞🙏

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

बता दें कि अमिताभ बच्चन से तरफ भरा स्पेशल लैटर पाना किसी भी अभिनेता के लिए बड़ी बात है. ऐसे में स्टार्स सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करने से कभी पीछे नहीं रहते हैं. ये उनके लिए किसी बड़े सम्मान से कम नहीं है.

Advertisement
Advertisement