हाल ही में फिल्म लूटकेस के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कुणाल खेमू को स्पेशल लेटर भेजा था. कुणाल ने भी इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि अमिताभ ने किसी एक्टर को उनकी परफॉर्मेंस के लिए खास पत्र भेजा हो. अमिताभ इससे पहले भी कई मशहूर एक्टर्स को स्पेशल लेटर्स भेजकर उनकी हौसला अफजाई कर चुके हैं.
विक्की कौशल
View this post on Instagram
अमिताभ ने फिल्म मनमर्जियां में एक्टर विक्की कौशल की परफॉर्मेंस के लिए हाथ से लिखा स्पेशल नोट भेजा था. इस फिल्म में विक्की ने एक डीजे की भूमिका निभाई थी. फिल्म में तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे. इसको अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था. विक्की के अलावा तापसी को भी ये खास खत मिला था.
रणदीप हुड्डा
अमिताभ ने फिल्म सरबजीत में अपने शानदार किरदार के लिए रणदीप हुड्डा को एक स्पेशल लेटर भेजा था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और ऋचा चड्ढा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं. रणदीप को अपने किरदार के लिए फैंस और क्रिटिक्स से भी काफी तारीफें मिली थीं.That proud moment when @SrBachchan writes a letter to our very own #Sarbjit, @RandeepHooda. 👏🏻 #SarbjitToday🎬 pic.twitter.com/akhpRYTGxw
— Sarbjit Movie (@SarbjitMovie) May 20, 2016
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
View this post on Instagram
there are awards...there are rewards...& then there is THIS!Thank You Baba...🙏 @amitabhbachchan
अमिताभ बच्चन ने एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फिल्म पद्मावत में उनकी परफॉर्मेंस के लिए हाथ से लेटर लिख कर भेजा था. रणवीर इससे पहले भी बाजीराव मस्तानी के सहारे अमिताभ का स्पेशल लेटर पा चुके हैं.
आयुष्मान खुराना
अमिताभ ने आयुष्मान खुराना को फिल्म दम लगा के हईशा के लिए स्पेशल लेटर भेजा था. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आई थी. ये आयुष्मान के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म भी साबित हुई थी.
सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्टइस सदी के महानायक से जब आपको राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की उपलब्धि पर प्रशंसा मिलती है तो वह राष्ट्रीय पुरस्कार से कम नहीं होती है।धन्यवाद अमिताभ sir, जया maam 🙏🏻 pic.twitter.com/SzR9ATRT0t
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 13, 2019
अमिताभ ने सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट को फिल्म गली बॉय में परफॉर्मेंस के लिए हाथ से लिखा लेटर भेजा था. इस फिल्म में सिद्धांत ने एम सी शेर की भूमिका निभाई थी वही आलिया ने सफीना के रोल में फैंस का दिल जीता था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Its not everyday you receive a letter from the legend. Grateful ✨🌞🙏
बता दें कि अमिताभ बच्चन से तरफ भरा स्पेशल लैटर पाना किसी भी अभिनेता के लिए बड़ी बात है. ऐसे में स्टार्स सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करने से कभी पीछे नहीं रहते हैं. ये उनके लिए किसी बड़े सम्मान से कम नहीं है.