scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन की तबियत बिगड़ी, रद्द किया जलसा में होने वाला संडे दर्शन

तबियत खराब होने के कारण अमिताभ बच्चन अपने जुहू स्थित घर के बाहर हर संडे की तरह इस संडे दर्शकों से मिलने नहीं पहुंच सके. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. उनके अभिनय, आचरण और अंदाज को सभी खूब पसंद करते हैं. अमिताभ को लेकर फैन्स की दीवानगी इस कदर है कि उनकी एक झलक पाने के लिए सभी बेकरार रहते हैं. अमिताभ भी उन्हें निराश नहीं करते और हर संडे अपने प्रशंसकों से मिलते हैं. मगर इस रविवार ऐसा नहीं हो पाया. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की और खराब स्वास्थ को इसकी वजह बताया.

76 वर्षीय बच्चन, पिछले 36 सालों से हर रविवार को जुहू स्थित अपने आवास जलसा में प्रशंसकों से मिलते हैं. उनके इस साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम का नाम संडे दर्शन होता है. भारी मात्रा में प्रशंसक उनसे मिलने आते हैं. मगर इस रविवार यानी 5 मई, 2019 को वे स्वास्थ खराब होने के कारण दर्शकों के बीच नहीं पहुंच सके. ब्लॉग पर उन्होंने ये जानकारी साझा करते हुए लिखा- ''आज संडे दर्शन नहीं कर रहा हूं. आप सभी को सूचित करता हूं कि स्वास्थ्य खराब है, चिंता की कोई बात नहीं है, बस बाहर आने में असमर्थ हूं.''

Advertisement
फिल्मों की बात करें तो बच्चन इस समय ब्रह्मास्त्र और तेरा यार हूं मैं फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. इस उम्र में भी वे जिस तरह से काम करते हैं उसका कोई जवाब नहीं है. वे अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं और काफी एक्टिव रहते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वे काफी सक्रिय हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अक्षय कुमार द्वारा लिए गए नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू की ट्विटर पर तारीफ की थी.

Advertisement
Advertisement