आस्ट्रेलियाई सरकार ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को उनके भारतीय सिनेमा को दिये असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया.
सत्तर वर्षीय बच्चन ने वर्ष 1969 में ‘सात हिन्दुस्तानी’ के साथ अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और ‘जंजीर’ ‘दीवार’ ‘शोले’ ‘डान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया.
बच्चन ने अपने ब्लाग पर लिखा कि भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरे होने और दोनों देशों के बीच रिश्तों में मेरे योगदान को लेकर मुंबई में आस्ट्रेलियाई सरकार और यहां उसके आयोग ने (मुझे) सम्मानित किया, जिससे मैं बहुत प्रसन्न हूं.
पिछले साल आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में ‘क्वींसलैंड यूनीवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी’ ने बच्चन को मानद उपाधि से सम्मानित किया था.