महानायक अमिताभ बच्चन को मुंबई में 'यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड' से सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अब भी सिनेजगत को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहे हैं. अमिताभ को यह सम्मान गुरुवार को आयोजित एक समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने दिया.
पिछले साल यह अवॉर्ड सुरों की मलिका लता मंगेशकर को दिया गया था. 72 साल के अमिताभ ने इस अवॉर्ड फंक्शन के बाद कहा, 'मैं इस सम्मान को पाकर बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं. मैं मुझे इस सम्मान के काबिल समझने वाले राजनेता टी. सुब्बारामी रेड्डी और निर्णायकमंडल के बाकी सभी सदस्यों का भी शुक्रिया अदा किया.
अमिताभ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं इतनी ज्यादा सराहना पाने का हकदार हूं, लेकिन मैं अब भी आप लोगों के प्यार और सहयोग से अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं और आने वाले सालों में भी इसे जारी रखूंगा.
इनपुट: IANS