scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने कांस में हिंदी से मोहा सबका मन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 66वें कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में हिंदी में बोलकर सबका मन मोह लिया. उन्होंने खुद भी कहा कि अपनी मातृ भाषा हिंदी में अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को संबोधित करना उनके लिए ‘सर्वाधिक गर्व का क्षण’ था.

Advertisement
X

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 66वें कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में हिंदी में बोलकर सबका मन मोह लिया. उन्होंने खुद भी कहा कि अपनी मातृ भाषा हिंदी में अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को संबोधित करना उनके लिए ‘सर्वाधिक गर्व का क्षण’ था.

Advertisement

वह अपनी ‘द ग्रेट गेट्सबी’ फिल्म के सह कलाकार लियोनार्दो डिकैप्रियो के साथ समारोह में शामिल हुए. अमिताभ बच्चन ने कहा कि भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष मनाए जाने के चलते इस बार उनके लिए यह समारोह और अधिक महत्वपूर्ण था. बिग बी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘कान भारतीय सिनेमा के सौ साल का जश्न मना रहा है. मेरे लिए यह बेहद जरूरी था कि मैं अपनी मातृ भाषा में संबोधित करूं. कान के निदेशक हिंदी भाषा की लय को सुनकर खुश हैं.’ बच्चन ने लिखा कि डिकैप्रियो के साथ प्रतिष्ठित फिल्म समारोह का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर वह आह्लादित हैं.

उन्होंने लिखा, ‘सच में ही मेरे लिए ऐतिहासिक क्षण है लेकिन भारतीय फिल्म उद्योग के लिए और भी ऐतिहासिक तथा सम्मानजनक. भारतीय फिल्म उद्योग जगत पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा.’ अमिताभ बच्चन ने कहा कि अब उन्हें बस अपनी पुत्रवधु ऐश्वर्या और पोती के यहां पहुंचने का इंतजार है.

Advertisement

उन्होंने लिखा, ‘कल मीडिया और फिर बिटिया के साथ बहूरानी के आने का इंतजार. उनसे मुलाकात और फिर विमान से लंदन... उसके बाद घर.’ गुरुवार से शुरू हुआ यह समारोह 26 मई तक चलेगा.

Advertisement
Advertisement