scorecardresearch
 

मनमर्जियां देख तापसी-विक्की के फैन हुए अमिताभ, भेजा स्पेशल लेटर

मनमर्जियां देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने तापसी पन्नू-विक्की कौशल को भेजा लेटर. दोनों ने इंस्टा पर जताई खुशी.

Advertisement
X
विक्की कौशल, तापसी पन्नू
विक्की कौशल, तापसी पन्नू

Advertisement

अनुराग कश्यप की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर को रिलीज होगी. हाल ही में मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. वहां मौजूद सभी सेलेब्स ने तीनों लीड स्टार्स अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, तापसी पन्नू की जमकर तारीफ की है. विक्की और तापसी की एक्टिंग से बिग बी भी काफी प्रभावित हुए. उन्होंने दोनों स्टार्स को बधाई देते हुए लेटर भेजे हैं.

सदी के महानायक से बधाई लेटर और फूलों का गुलदस्ता पाकर दोनों की एक्टर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने इंस्टा पर लेटर और बुके की फोटो शेयर की है.

इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए विक्की ने लिखा- ''इस लेटर और बुके के लिए हर एक्टर इंतजार करता है. थैंक्यू अमिताभ बच्चन सर, ये मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं.'' तापसी ने भी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ''आखिरकार. ये लेटर. मील का पत्थर हासिल किया है.''

Advertisement

View this post on Instagram

THE letter and bouquet every actor is waiting for! Thank You Amitabh Bachchan Sir, this means the world to me!!! @amitabhbachchan Sir 🙏🙏🙏 #Manmarziyaan

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

Finally ! THIS LETTER ! A milestone achieved !

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

बता दें, फिल्म को आनंद एल राय और फैंटम फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के टाइटल की ही तरह दर्शकों को इसमें रोमांस के ताने-बाने के बीच होती ढेरों मनमर्जियां होती दिखेगी. मूवी इमोशन, रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी से भरपूर है. मनमर्जियां के गाने और ट्रेलर दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रहे हैं.

मनमर्जियां को देखने की 3 वजहें बेहद खास हैं. पहली ये कि जूनियर बच्चन मूवी से 2 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पहली बार वे पर्दे पर सिख इंसान का किरदार निभा रहे हैं. दूसरा ये कि इसमें विक्की कौशल अब तक के सबसे अलग लुक में हैं. मस्तमौला आशिक के रोल में वे काफी जच रहे हैं. वहीं अनुराग कश्यप पहली बार डार्क फिल्मों से हटकर रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा कंटेंट में हाथ आजमा रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement