scorecardresearch
 

जब अमिताभ बच्चन को पता चला फिल्म का बजट कम है, घर से ही ले आए कपड़े

अमिताभ बच्चन फिल्म एबी आणि सीबी के साथ मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म के निर्माता उनकी दरियादिली से इतने खुश हो गए हैं कि उनकी तारीफ में कसीदें पढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने करियर के इस पड़ाव पर भी एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकते हैं. अमिताभ बच्चन के करियर को पांच दशक से ज्यादा हो चले हैं लेकिन फिर भी वो अपने फैंस को हमेशा कुछ नया देने की कोशिश में रहते हैं.इसी कड़ी में अमिताभ अपनी पहली मराठी फिल्म करने जा रहे हैं. वो एबी आणि सीडी में अभिनेता विक्रम गोखले के साथ दिखेंगे.

फिल्म के लिए अपने घर से कपड़े लाए अमिताभ

अब अमिताभ बच्चन की ये फिल्म कैसा करेगी, ये तो समय बताएगा, लेकिन सुर्खियां इसने अभी से बटोरना शुरू कर दी है. एबी आणि सीडी के निर्माता अक्षय बारदापुरक ने फिल्म से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं. अक्षय ने बताया है कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने अपने किरदार के लिए मेकर्स से कपड़े नहीं मांगे थे  बल्कि खुद इंतजाम किए थे. वो बताते हैं ' हमने अमिताभ बच्चन से पूछा था कि हम कपड़ों के नाप के लिए कारीगर को कब भेजे, इस पर बिग बी ने कह दिया था कि हम चिंता ना करे, वो अपने वार्डरोब से कपड़े ले आएंगे. शूट वाले दिन अमिताभ बच्चन अपनी पूरी वैनिटी वैन ले आए थे. वैन में 20 कपड़े रखे थे. अमिताभ बच्चन ने हमसे बोला कि हम चुन ले कौन से कपड़े फिल्म में ठीक लगेंगे'.

Advertisement

Angrezi Medium Trailer: इरफान ने शेयर किया वीडियो, इमोशनल कर देंगे 1 मिनट 19 सेकेंड

बता दें, मराठी फिल्मों का बजट आम फिल्मों के मुकाबले कम होता है. इसी के चलते बिग बी अपने कपड़ों का इंतजाम खुद कर लिया था. इस बात का जिक्र करते हुए फिल्म के निर्मता ने भी बताया है कि अमिताभ बच्चन की इस पहल ने उनकी काफी मदद की.

अक्षय बारदापुरक ने अमिताभ बच्चन के बारे में हर वो बात साझा की जिससे पता चलता है कि वो कितने महान कलाकार हैं, कितने अच्छे इंसान हैं. अक्षय बताते हैं कि अमिताभ बच्चन की मराठी पर अच्छी पकड़ है लेकिन फिर भी वो हर बार डारेक्टर से पूछते थे अगर सब ठीक लग रहा है कि नहीं. अक्षय के मुताबिक अमिताभ बच्चन हर सीन के बाद ये पूछते थे. अगर कभी भी थोड़ी गड़बड़ लगती थी, वो तुरंत एक और रीटेक लेते थे.

Baaghi 3 Song Dus Bahane 2.0: डांस और बोल्डनेस की ओवरडोज, 15 साल बाद आया रिमिक्स

अब वैसे तो ये हर कलाकार की जिम्मेदारी होती है कि वो अपनी तरफ  से सौ प्रतिशत देता है लेकिन फिर भी जब अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार ये छोटी चीजें याद रखते हैं, तो अच्छा लगता है.

खुद की फिल्म की डबिंग

Advertisement

वैसे अक्षय बारदापुरक की अमिताभ बच्चन के लिए तारीफ यही नहीं रुकी. उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर एक और बड़ी बात बोली. उनके मुताबिक अमिताभ चाहते तो फिल्म की डबिंग किसी और से भी करवा सकते थे. लेकिन अक्षय की माने तो अमिताभ बच्चन ने डबिंग भी खुद ही की थी. डबिंग के चलते अमिताभ बच्चन ने फिल्म की शूटिंग नवंबर में ही पूरी कर ली थी.

बताते चले, मिलिंद लेले निर्देशित एबी आणि सीडी इसी साल मार्च में 13 तारीख को रिलीज हो रही है. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया ही जा चुका है.

Advertisement
Advertisement