महानायक अमिताभ बच्चन क्रिसमस के मौके पर भी काम करेंगे और छुट्टी नहीं लेंगे.
वह काफी व्यस्त हैं और विजय नाम्बियार की वजीर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में 72 साल के बेहतरीन एक्टर अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर और आदिति राव हैदरी के साथ नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, कल से, यहां मुंबई में वजीर के सेट पर रहूंगा और काम करूंगा. मुझे लगता है कि यह अच्छा है. मैं नये साल में न्यू ईयर के मौके पर भी काम करूंगा.
इस साल अमिताभ काफी व्यस्त रहे. हालांकि उनकी एक फिल्म भूतनाथ रिर्टन्स रिलीज हुई लेकिन उसके बाद वह लोकप्रिय रियलिटी गेम शो और एक के बाद एक तीन फिल्मों की शूटिंग करते रहे. उन्होंने हाल ही में आर बाल्की की 'शमिताभ' और सुजीत सरकार की 'पीकू' फिल्म की शूटिंग की है. उन्होंने अपने फैन्स को क्रिसमस और न्यू इयर की शुभकामनाएं दी हैं.
इनपुट: IANS