आज यानी 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का जन्मदिन है. आज सुबह से ही उन्हें सोशल मीडिया पर विश करने वालों की लंबी कतार दिख रही है. सुबह से ही ट्विटर पर #Dharmendra ट्रेंड कर रहा है. लेकिन सबसे स्पेशल मैसेज उनके खास दोस्त अमिताभ बच्चन ने दिया है.
जब धर्मेंद्र ने अभय देओल को मारा थप्पड़..
अमिताभ ने अाज फिल्म 'शोले' की तस्वीरों के साथ उन्हें बर्थडे विश किया:
इस मौके पर ईशा देओल ने भी पापा को बर्थडे विश किया. उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे पापा को जन्मदिन की बधाई. आप ही मेरे हीरो हो. आपका स्वास्थ्य उत्तम रहे और आप हमेशा खुश रहें.'T 2466 - Birthday greetings to dearest Dharam ji .. love and affection !! pic.twitter.com/xMYA1tKBTq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 8, 2016
हेमा मालिनी ने भी अपने और धर्म जी के साथ बिताए सालों को याद करते हुए उन्हें ऐसे विश किया:Happy birthday to my love my father my hero! May u be blessed with strength happiness & the best of health! We all love you too much ❤️ pic.twitter.com/og9MzJ5tya
— Esha Deol (@Esha_Deol) December 8, 2016
राजपाल यादव ने धर्म जी को सुपरमैन बताते हुए हैप्पी बर्थडे कहा:Recalling today the best yrs of my career,best & happy yrs of togetherness till date & the 2 lovely babies we have. Happy Birthday Dharamji!
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 8, 2016
कपिल शर्मा ने अपने शो की तस्वीर के साथ बर्थडे विश किया:A very Happy Birthday to the original Super Man of Bollywood #Dharmendra ji. Have a great year ahead! Wish you love, peace and happiness.
— Rajpal Yadav (@rajpalofficial) December 8, 2016
बता दें कि पूरे दिन #Dharmendra भी ट्रेंड करता रहा है. लोगों ने अपने-अपने तरीके से अपने पसंदीदा कलाकार को जन्मदिन की बधाई दी.wishing Happy birhday to d He-man of bollywood #Dharmendra ji...may god bless u with good health,happiness,love n laughter🎈🎂💐🎁🎊🎉🎈 pic.twitter.com/sbEFANj4sL
— KAPIL (@KAPricorn_Gari) December 8, 2016