scorecardresearch
 

कुछ इस अंदाज में बॉलीवुड ने गरम धरम को किया बर्थडे विश

आज धर्मेंद्र का जन्‍मदिन है. आज वे 81 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्‍हें पूरा बॉलीवुड विश कर रहा है. जानिए कुछ खास मैसेज...

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

Advertisement

आज यानी 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का जन्‍मदिन है. आज सुबह से ही उन्‍हें सोशल मीडिया पर विश करने वालों की लंबी कतार दिख रही है. सुबह से ही ट्विटर पर #Dharmendra ट्रेंड कर रहा है. लेकिन सबसे स्‍पेशल मैसेज उनके खास दोस्‍त अमिताभ बच्‍चन ने दिया है.

जब धर्मेंद्र ने अभय देओल को मारा थप्पड़..

अमि‍ताभ ने अाज फिल्‍म 'शोले' की तस्‍वीरों के साथ उन्‍हें बर्थडे विश किया:

इस मौके पर ईशा देओल ने भी पापा को बर्थडे विश किया. उन्‍होंने लिखा, 'मेरे प्‍यारे पापा को जन्‍मदिन की बधाई. आप ही मेरे हीरो हो. आपका स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम रहे और आप हमेशा खुश रहें.'
हेमा मालिनी ने भी अपने और धर्म जी के साथ बिताए सालों को याद करते हुए उन्‍हें ऐसे विश किया:
राजपाल यादव ने धर्म जी को सुपरमैन बताते हुए हैप्‍पी बर्थडे कहा:
कपिल शर्मा ने अपने शो की तस्‍वीर के साथ बर्थडे विश किया:  बता दें कि पूरे दिन #Dharmendra भी ट्रेंड करता रहा है. लोगों ने अपने-अपने तरीके से अपने पसंदीदा कलाकार को जन्‍मदिन की बधाई दी.

Advertisement
Advertisement