अमिताभ बच्चन के पॉपुलर टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के आखिरी कर्मवीर एपिसोड के प्रतियोगी के तौर पर सुधा मूर्ति ने शिरकत की. शो के इस फाइनल एपिसोड का हिस्सा बनीं सुधा मूर्ति ने 60,000 लाइब्रेरीज, ढेरों स्कूल्स, 16,000 से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करवाया है. सुधा के आने पर अमिताभ बच्चन ने उनके पैरों को छूकर उनका आशीर्वाद लिया. सुधा ने शो पर बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने जेआरडी टाटा से जॉब मांगी थी मगर बाद में उन्हें वहां जॉब छोड़नी पड़ी थी.
सुधा ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उन्हें TELCO में जॉब पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी थी. उन्होंने जेआरडी टाटा से जॉब मांगी थी. सुधा ने वहां जॉब की भी मगर बीच में अचानक से ही उन्होंने जॉब छोड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि उनके इस निर्णय से टाटा काफी चकित रह गए थे. जिस लड़की ने जॉब पाने के लिए इतना एफर्ट लगाया था उसका इस तरह जॉब छोड़ कर जाना उन्हें चकित कर देने वाला लगा.
जब सुधा ने जॉब छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि वे अपने पति के साथ इनफॉसिस बनाने जा रही हैं तो जेआरडी टाटा ने उनसे कहा- अगर तुम ज्यादा पैसे बनाती हो तो तुम्हें ये पैसे वापस करने भी आने चाहिए. आखिर इस समाज से ही तो तुम्हें इतना प्यार और सम्मान मिलेगा.
साझा किए दिलचस्प किस्से-
सुधा मूर्ति ने केबीसी में अपनी जिंदगी के मजेदार किस्से भी बताए. इन किस्सों में सुधा मूर्ति में बताया कि उन्हें फिल्में देखने का भी काफी शौक है. सुधा ने बताया कि वो सिर्फ फिल्म ही नहीं देखती, बल्कि उसका डायरेक्शन, एडिटिंग जैसी बातों पर भी ध्यान देती हैं. साथ ही सुधा ने बताया कि उन्होंने एक साल के भीतर यानी 365 दिनों में 365 फिल्में देखीं. सुधा का कहना है कि उन्होंने इतनी फिल्में देखी हैं कि वो फिल्म पत्रकार के रूप में भी स्थापित हो सकती हैं.