scorecardresearch
 

Troll ने बिग बी के केरल डोनेशन पर उठाया सवाल, मिला ये जवाब

बाढ़ के बाद केरल की अस्त-व्यस्त हो चुकी जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स बाढ़ पीड़ि‍तों की मदद के लिए दिल खोलकर दान कर रहे हैं. केरल को 51 लाख रुपये दान करने वाले अमिताभ बच्चन से जब एक ट्रोल ने डोनेशन को लेकर सवाल खड़ा किया तो उसे बिग बी ने अपने अंदाज में जवाब दिया...

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

केरल में बाढ़ से मची तबाही ने वहां की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है. दुनियाभर से लोग और संस्थाएं केरल की मदद के लिए आगे आई हैं.  इस मुश्किल घड़ी में केरल की मदद के लिए बॉलीवुड सेलेब्स ने भी हाथ बढ़ाया है. ऋतिक रोशन से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक कई सितारों ने केरल बाढ़ पीड़ि‍तों की मदद के लिए डोनेशन दिया है.

लेकिन फिर भी कुछ लोग सितारों के डोनेशन को लेकर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में बिग बी ने ट्विटर पर अपनी एक रिकॉर्ड‍िंग स्टूडियो की तस्वीर पोस्ट की है. ये तस्वीर उनके आने वाले शो KBC की शूटिंग के दौरान की है. उनकी इस तस्वीर पर कई फैन्स के रिएक्शन आए हैं लेकिन एक ट्रोल ने अमिताभ की इस तस्वीर के कमेंट में सवाल पूछा- 'केरल को डोनेशन दिया क्या? अमिताभ ने भी इस ट्रोलर को जवाब देना सही समझा.' बिग बी ने भी सवाल के लहजे में ही जवाब देते हुए कहा- 'जी दिया......पता चल गया आपको....आपने दिया क्या?'

Advertisement

.. the best place to be at midnight .. after finishing shoot for the day at KBC - a recording studio in front of a mike .. “मुट्ठी में कुछ सपने लेकर , भरकर जेबों में आशएं .. दिल में है अरमान यही , कुछ कर जाएँ , कुछ कर जाएँ ...”

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

जानकारी के लिए बता दें कि केरल की मदद के लिए अमिताभ ने 51 लाख रुपये दान किए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी कुछ पर्सनल चीजें भी केरल की मदद के लिए दान दी हैं. इनमें उनकी 80 जैकेट्स, 25 पैंट्स, 20 शर्ट और कई सारे स्कार्व्स, 40 जूतों के जोड़े.

Advertisement
Advertisement