scorecardresearch
 

अमिताभ ने फैंस का किया शुक्रिया, कहा- आपका प्यार कभी मिटा नहीं सकता

अमिताभ के इस ट्वीट के बाद फैंस का भी प्यार उमड़ पड़ा है. एक यूजर ने अमिताभ का वीड‍ियो साझा कर लिखा आप मेरे समेत कई लोगों की ताकत हैं, मैं सम्मान का हर टुकड़ा आपको समर्प‍ित करती हूं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद से फैंस उनके लिए दिन-रात प्रार्थना कर रहे हैं. फैंस के इस लगातार प्यार और सहयोग के लिए एक्टर भी कई बार आभार जता चुके हैं. एक बार फिर अपने लेटेस्ट ट्वीट में अमिताभ ने फैंस को धन्यवाद कहा है. इस बार उन्होंने लोगों से ये भी कहा कि वे अपने अंदर से लोगों के प्यार और सपोर्ट को मिटा नहीं सकते.

अमिताभ ने किया ये ट्वीट- 'आपने जो प्यार और सहयोग के लिए अपने हाथ उठाए वो मेरी ताकत है...ये मैं अपने अंदर से कभी मिटने नहीं दूंगा...तो भगवान मेरी मदद करें'. वहीं इंस्टाग्राम पर भी अपनी बात साझा करते हुए उन्होंने आगे लिखा- 'ये जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं...लेक‍िन उम्मीद पे दुनिया कायम है...भगवान चाहे तो ये दोबारा उसी प्यार से भर जाएंगे'.

Advertisement

अमिताभ के इस ट्वीट के बाद फैंस का भी प्यार उमड़ पड़ा है. एक यूजर ने अमिताभ का वीड‍ियो साझा कर लिखा- 'आप मेरे समेत कई लोगों की ताकत हैं...मैं सम्मान का हर टुकड़ा आपको समर्प‍ित करती हूं...उम्मीद है आप इसे देखेंगे...सपने सच होंगे'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'भगवान हर उस व्यक्त‍ि के लिए होंगे जिन्हें उनकी जरुरत है, अल्लाह आपको नेमत अता फरमाए शहंशाह, आपको वायरस से ज्यादा ताकतवर बनाए, आप जल्द घर वापस आएं, आपको और आपके पर‍िवार को स्वस्थ और खुशी भरे दिन मिले...आमीन'. एक और यूजर ने अमिताभ के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी. उसने लिखा- 'प्रार्थनाएं...जल्द ठीक हो जाएं अमित जी और आपका पूरा पर‍िवार भी...ढेर सारा प्यारा हमेशा'.

View this post on Instagram

- the hands that you raise in love and support are my strength .. this I shall never ever allow to vanish from my system .. so help me God ! 🙏 ये Jalsa के फाटक आज sealed हैं सुनसान हैं .. लेकिन उम्मीद पे दुनिया क़ायम है । God willing they shall be filled with love again 🙏🙏

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

Advertisement

ये हैं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के बेस्ट सीन्स, Photos

देवदास- LOC करगिल जैसी फिल्मों में काम कर चुका है दिल बेचारा का ये एक्टर

क्या कोरोना निगेट‍िव हुए अमिताभ बच्चन?

गौरतलब है कि हाल ही में अमिताभ की तबीयत को लेकर एक अफवाह उड़ी थी जिसमें कहा गया था कि बिग बी का कोरोना टेस्ट निगेट‍िव आया है और उन्हें कुछ ही दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. बाद में अमिताभ ने खुद ट्वीट कर इन खबरों पर विराम लगा दिया. उन्होंने लिखा कि ये खबर गलत, गैर जिम्मेदार, फर्जी और गंभीर झूठ है. वैसे आपको बता दें कि अमिताभ का अभी भी इलाज जारी हैं और वे नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं.

Advertisement
Advertisement