काम के लिए अमिताभ बच्चन की दीवानगी कैसी है, ये सब जानते हैं. तबीयत चाहे कितनी भी खराब हो लेकिन अगर अमिताभ ने काम के लिए कमिटमेंट दे दिया है तो वो पीछे नहीं हटेंगे.
अमिताभ फिलहाल 'कौन बनेगा करोड़पति' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि अमिताभ के पैर में फ्रैक्चर हो गया है और पीठ में भी दर्द है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी है. अमिताभ की इस हालत को देखकर फिल्म के मेकर्स उनके शेड्यूल को बदलना भी चाहते थे लेकिन अमिताभ इसके लिए तैयार नहीं हुए.
अमिताभ बच्चन की बेटी का खुलासा, एक छोटा भाई चाहते थे अभिषेक
सूत्र ने बताया, एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अमित जी के पैर में चोट लग गई. भयंकर दर्द के बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी.
आपको बता दें कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान भी हैं.