scorecardresearch
 

हरिवंश राय की कविता से कुमार विश्वास ने कमाए 32 रुपये, अमिताभ के नोटिस पर दी जानकारी

एक समारोह में हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ने पर अमिताभ बच्चन ने आप नेता और कवि कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजा है. कुमार ने इस मामले पर माफी मांगतेहुए वीडियो डिलीट कर दिया है... 

Advertisement
X
Amitabh Bachchan/Kumar Vishwas
Amitabh Bachchan/Kumar Vishwas

Advertisement

अमिताभ बच्चन के कॉपीराइट के लीगल नोटिस के बाद कुमार विश्वास ने हरिवंश राय बच्चन की कविता वाला वीडियो हटा दिया है. साथ ही आप नेता ने यह भी बताया कि हरिवंश राय बच्चन की कविता सुनाने से उनको 32 रुपये की कमाई हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कवियों से मुझे इसके लिए सराहना मिली, लेकिन आपसे नोटिस मिला. बाबूजी को श्रद्धांजलि का वीडियो डिलीट कर रहा हूं. साथ ही आपके द्वारा मांगने पर 32 रुपये भेज रहा हूं, जो इससे कमाए हैं. प्रणाम.

देखें कुमार विश्वास का ट्वीट -

 

कहां से शुरू हुआ मामला

अमिताभ बच्चन ने आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजा था. कुमार विश्वास ने हाल ही में एक समारोह में हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ी थी, जिससे अमिताभ नाराज हो गए.

Advertisement

इस नोटिस में अमिताभ ने कुमार विश्वास को वह कविता हटाने के लिए कहा था और साथ ही इससे होने वाली कमाई भी वापस करने की बात कही थी. ये सारा मामला अमिताभ बच्चन के दो दिन पहले किए ट्वीट से शुरू हुआ था.

अमिताभ ने लगाया चोरी का आरोप

कुमार विश्वास से अमिताभ बच्चन इतने नाराज थे कि उन्होंने कॉपीराइट का केस वापस लेने से मना कर दिया है. बिग बी को यह बिल्कुल गवारा नहीं गुजरा कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता कोई भी बिना उनकी इजाजत के पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पढ़े और उससे पैसा कमाए. आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने 'नीड़ का निर्माण' नाम से ये कविता गाई थी, जिसे उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड किया था. 

यहां देखें ट्वीट पर अमिताभ ने क्या लिखा था -

कुमार विश्वास ने मांगी माफी

वहीं कुमार विश्वास ने हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ने पर माफी मांगी है. और साथ ही इस विडि‍यो को हटाने की भी बात कही थी. आज तक से खास बातचीत में कुमार विश्वास ने कहा- मैं इस तरीके से हरिवंश राय बच्चन को श्रद्धांजलि देना चाहता था. इसके अलावा मेरी कोई और मंशा नहीं थी. मैं इस वीडियो को हटवा रहा हूं और साथ ही इसके लिए माफी भी चाहता हूं.

Advertisement

जैसा कि इस तस्वीर में दिख रहा है- कुमार विश्वास 'तर्पण' नाम से यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं. 8 जुलाई को विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी आवाज में गाई गई हरिवंश राए बच्चन की कविता का वीडियो शेयर किया था.

 

Advertisement
Advertisement