सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तारीफ करना हर कोई अपनी खुशनसीबी समझता है, लेकिन उन खुशनसीबों में बहुत कम लोगों का नाम शामिल है जिनकी तारीफ खुद बिग बी करें. जी हां, बिग बी के चाहनेवालों की लिस्ट में एक नाम जुडा है राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘फिल्मिस्तान’ के निर्देशक शारिब हाशमी का.
हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर बिग बी इस कदर प्रभावित हो गए कि ट्विटर पर उन्होंने इस फिल्म के साथ डायरेक्टर शारिब हाशमी की जमकर तारीफ कर डाली. उन्होंने ट्वीट किया, 'फ्रेश टैलेंट,हमारे सिनेमा के दर्शकों के दिलों को छू लेने वाला नया विचार. फिल्मिस्तान का ट्रेलर देखा. बहुत पसंद आया.'
शारिब हाशमी की ‘फिल्मिस्तान’ एक ऐसे शख्स की कहानी है जो हिंदी फिल्मों का इस कदर दीवाना है कि उसके लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार है. वह भारत पाक सीमा रेखा पर कुछ पाकिस्तानी आतंकवादियों के हत्थे चढ़ जाता है और पाकिस्तान के एक गांव में कैद कर लिया जाता है. इतनी परेशानियों के बावजूद वह कैद में रहते हुए अपने फिल्मी ज्ञान और फिल्म कलाकारों की नकल कर गांववालों का दिल जीतने में कामयाब हो जाता है.
अमिताभ की तारीफ पर शारिब ने कहा, ‘अगर मैं यह कहूं तो कतई गलत नहीं कि मैं अमिताभ सर का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. मैंने उनकी फिल्म ‘कुली’ 72 बार देखी है और जब भी मैं उस फिल्म को देखता खुद में नए उत्साह को पाता हूं. उन्हें किन शब्दों में धन्यवाद कहूं, मुझे ऐसा लग रहा है आज मेरे पास शब्द कम पड़ गए हैं.’