तमिलनाडु उपभोक्ता मंच ने एक याचिका पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा को नोटिस जारी किए हैं. इस याचिका में बालीवुड के सितारों को यह निर्देश देने की मांग की गई कि वे गुणवत्ता व सुरक्षा के बारे में गलत तथ्यों के आधार पर मैगी नूडल्स का प्रचार नहीं करें.
तमिलनाडु राज्य उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग की मदुरै पीठ ने मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक और तीन अन्य को भी नोटिस जारी किया है. इनमें राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त भी शामिल हैं. पीठ ने अधिकारियों का मैगी के परीक्षण के लिए नमूने लेने का भी निर्देश दिया है.
शहर के उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ता के मानवलन ने मंच से अभिनेता आैर अभिनेत्रियों को यह निर्देश देने की मांग की कि वे गलत तथ्यों के आधार पर उत्पाद का विज्ञापन नहीं करेंगे.
-इनपुट भाषा से