बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कैंसर की एक मरीज का जन्मदिन मनाकर उसकी इच्छा पूरी की. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'कैंसर से पीड़ित एक लड़की हार्दिका मुझसे मिलना चाहती थी.
मैंने उसकी इच्छा पूरी की. वह सुंदर और विनम्र है. उसे अपने साथ एक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ता है. दर्द एवं खोई हुई आशा के भोलेपन का सामना करना सबसे अधिक मुश्किल है.'
T 2262 - A moment of joy with the young Hardika suffering from cancer and completed her wish !! pic.twitter.com/AR28S1sV1R
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 20, 2016
अमिताभ ने हार्दिका के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं. तस्वीरों में वे साथ मिलकर केक काटते नजर आ रहे हैं. बिग बी ने लिखा, 'दर्द का सामना करना सबसे तकलीफदेह होता है.'
उन्होंने आगे लिखा, लेकिन बड़ी बात यह है कि एक मनोकामना पूरी हुई है. एक इच्छा पूरी हुई है और उसके जीवन में एक विशेष दिन में मुस्कान आई है. मैं उसके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अमिताभ ने लड़की को एक गुलदस्ता भी दिया.