बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया है.
T 1737 -Another Award today : Social Media Person of the Year , presented by IAMAI .. thank you EF !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan)January 13, 2015 ="https:>
सोशल मीडिया पर सक्रिय और ऑनलाइन ब्लॉगर 72 वर्षीय अभिनेता ने इस अवसर पर अपने ऑनलाइन प्रशंसकों का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्हें वह प्यार से 'विस्तारित परिवार' कहते हैं.
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'आईएएमआई भारत के बारे में सोशल मीडिया का संघ है और उसने मुझे ‘सोशल मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा है. इसके लिए यह समय असल में विस्तारित परिवार को पुरस्कृत करने का है. आप ही वे हैं, जिन्होंने मुझे यह मान्यता दिलाए जाने को संभव बनाया.'
आईएएमएआई ने उन्हें यह पुरस्कार उनके घर जाकर प्रदान किया क्योंकि वह दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.