अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन स्टारर फिल्म 'तीन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में अमिताभ अपने से बिछड़ी पोती 'एंजल' के कातिलों को ढूंढने के लिए 8 साल से लगातार कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर को देखकर साफ है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में चर्च के फादर की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं विद्या बालन बच्ची की मौत से जुड़ी सारी इंवेस्टिगेशन करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि इससे पहले इस फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोलकाता की गलियों में स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में कोलकाता की चर्चित पीली टैक्सियां और ट्रैम भी दिखाई दे रही हैं.
रियल लाइफ में प्योर वेजिटेरियन अमिताभ बच्चन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कोलकाता की फिश मार्केट में मछली का मोल-भाव करते नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिश मार्केट में फिल्माए गए अमिताभ बच्चन पर कुछ सीन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी.
बता दें कि सुजॉय घोष की इस फिल्म में एक्ट्रेस विद्या बालन कैमियो की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म 10 जून को रिलीज होगी. फिल्म 'तीन' में अमिताभ बंगाली बाबू के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को साइन करने को लेकर अमिताभ के बारे में यह भी खबरें आईं थीं कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही फिल्म करने के लिए हामी भर दी थी.
यहां देखें वीडियो: