scorecardresearch
 

केबीसी शूट पर आलोचकों को अमिताभ का जवाब- परेशानी अपने तक ही रखें

घर से इसकी शूटिंग करने के लिए अमिताभ बच्चन की आलोचना भी हो रही है. ऐसे में जब पूरा देश कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सब काम छोड़कर घर में बंद हैं. अमिताभ बच्चन ने इन सभी आलोचना पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के साथ एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर वापस आ रहे हैं. ये कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन होगा. सबसे बड़ी बात है कि अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 12 का अपने घर पर शूट भी किया है. हाल ही में सोनी टीवी ने केबीसी 12 का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बी लोगों को रजिस्टर करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

घर से इसकी शूटिंग करने के लिए अमिताभ बच्चन की आलोचना भी हो रही है. ऐसे में जब पूरा देश कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सब काम छोड़कर घर में बंद हैं. अमिताभ बच्चन ने इन सभी आलोचना पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है.

अमिताभ का अलोचकों को दो-टूक जवाब-

अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'अगर लोगों को उनके लॉकडाउन में काम करने से परेशानी है, तो वह इसे अपने तक ही रखें. इस शूट के दौरान जरूरी सावधानी बरती गई है.' अमिताभ ने लिखा, 'हां मैंने काम किया. इससे परेशानी है. तो ये आप अपने तक ही रखिए. इस दौरान सभी प्रकार की सावधानियों का ध्यान रखा गया था. जो दो दिन में होना था हमने एक ही दिन में इसे पूरा कर दिया. शाम को छह बजे शुरू करके इसे जल्द निपटा दिया गया था.'

Advertisement

लॉकडाउन में कैसे बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है एरिका फर्नांडीस? शेयर किया प्लान

शहनाज-जस्सी गिल के नए गाने 'कह गई सॉरी' का पोस्टर हुआ रिलीज

अमिताभ ने बताया कि उन्होंने सिर्फ केबीबी की ही वीडियो शूट नहीं की. इस दौरान उन्होंने करीब 10 से 12 वीडियो शूट की हैं. उन्होंने बताया, 'अथॉरिटी द्वारा दिए जा रहे सामाजिक मैसेज.. अस्पतालों के लिए वीडियो जहां सफेद कपड़ों में 'एंजल' हैं.. ऐसे लोगों के लिए जिनके कारण हम और आप आराम से सो पाते हैं... इसके बाद मैंने केबीसी का वीडियो शूट किया था. 10 से 12 वीडियो के बाद और कई घंटों की ऑडियो रिकॉर्डिंग के बाद.'

Advertisement
Advertisement