बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन को उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे पल याद आ रहे हैं जो उन्हें इमोशनल बना दे रहे हैं. कभी अपनी फैमिली, तो कभी अपने दोस्तों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस बीच, अमिताभ ने एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया के जरिये शेयर की जिसे याद कर वो बेहद इमोशनल हो गए हैं.
अमिताभ ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'यह तस्वीर 'प्रतीक्षा' (मुंबई स्थित बिग बी के घर) की है जब फिल्म 'कूली' की शूटिंग के दौरान जख्मी होने की वजह जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद घर लौटा था. मेरे बगल में माला पहना हुआ आदमी वो शख्स है जिसने मेरी जिंदगी के लिए ऊपर वाले से दुआ की थी कि अगर मैं बच जाता हूं तो वो दौड़ते हुए मुझसे मिलने बड़ौदा से आएगा और दौड़ते हुए वापस जाएगा.'
बिग बी कहते हैं कि इस शख्स ने ऐसा किया थी. इसने बड़ौदा से मुंबई तक की करीब 800 किलोमीटर की दूरी दौड़ते हुए तय की और वापस दौड़ते हुए बड़ौदा गया. वो कहते हैं, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरी सलामती और मेरी जिंदगी के लिए दुआ की.'
इसके अलावा, अमिताभ ने 'शक्ति' फिल्म के मुहूरत के दौरान दिलीप कुमार, सलीम खान और अपनी एक तस्वीर भी फेसबुक पर पोस्ट की है जो मुंबई के हॉलीडे इन की है. अमिताभ ने दिलीप कुमार को अपना 'आदर्श' बताया है. बिग बी ने पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन के साथ अपने पुरानी तस्वीरें भी फेसबुक पर शेयर की हैं.