दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा विद्या सिन्हा का 71 साल की उम्र में गुरुवार (15 अगस्त) को निधन हो गया. विद्या ने जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह पिछले काफी वक्त से बीमार थीं. विद्या सिन्हा के अंतिम दर्शन के लिए कई सितारे जुटे. सोशल मीडिया पर भी तमाम सितारों ने शोक व्यक्त किया और और उनके परिवार को सांत्वना दी. दिगग्ज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर शोक प्रकट किया है.
अमिताभ ने अभिनेता संजीव कुमार के साथ विद्या सिन्हा की कुछ तस्वीरों को रीट्वीट करते हुए लिखा, "यह जानकर बहुत दुख हुआ. एक अच्छी कलाकार. परिवार के लिए प्रार्थनाएं और सांत्वना." रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या सिन्हा को दिल और फेंफड़ों से संबंधित समस्या थी. अमिताभ और विद्या सिन्हा ने फिल्म छोटी सी बात में साथ काम किया था. ये फिल्म विद्या की चर्चित फिल्मों में से थी.
Sad to learn of this .. a fine artist .. prayers and condolences to the family ..🙏 https://t.co/0f0pZNJp9s
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 16, 2019
विद्या ने साल 1976 में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. रजनीगंधा, छोटी सी बात और पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया है. विद्या की फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये रीमेक काफी चर्चा में है.
फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने के बाद अनन्या पांडे की ये दूसरी फिल्म होगी. फिल्म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ में हुई है.